Advertisement
trendingPhotos1077908
photoDetails1hindi

सबको हंसाने वाली 'गंगूबाई' हो गई है बेहद हसीन, ग्लैमरस लुक से नजर हटाना होगा मुश्किल!

टीवी की छोटी सी गंगूबाई आपको याद होगी जो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती थी. उसकी कॉमेडी को बहुत पसंद किया जाता था. अब वह बच्ची बड़ी हो गई है और अब बहुत खूबसूरत दिखने लगी है. दरअसल, उस बच्ची का नाम सलोनी दैनी (Saloni Daini) है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रही हैं. यहां पर देखें सलोनी की खूबसूरत तस्वीरें...

कम उम्र में शुरू किया करियर

1/6
कम उम्र में शुरू किया करियर

सलोनी दैनी ने साल 2007 में शो 'कॉमेडी सर्कस महासंग्राम' (Comedy Circus Mahasangram) से अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड कॉमेडियन की थी.

अपनी कॉमेडी से जीता फैंस का दिल

2/6
अपनी कॉमेडी से जीता फैंस का दिल

इस शो में सलोनी गंगूबाई के रोल में नजर आती थीं. उन्होंने अपनी कॉमेडी से फैंस का दिल जीत लिया था. 

हसीन हो गई हैं सलोनी दैनी

3/6
हसीन हो गई हैं सलोनी दैनी

सलोनी अब बड़ी हो चुकी हैं और समय के साथ बहुत खूबसूरत भी हो गई हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

वजन कम कर फैंस को चौंकाया

4/6
वजन कम कर फैंस को चौंकाया

सलोनी ने हाल ही में अपना वजन कम फैंस को चौंका दिया था. अब वह बहुत स्लिम दिखने लगी हैं. उनकी एक-एक तस्वीर पर लाखों लाइक्स मिलते हैं.

ग्लैमरस लुक से फैंस के उड़ाती हैं होश

5/6
ग्लैमरस लुक से फैंस के उड़ाती हैं होश

वह अक्सर ग्लैमरस लुक में अपनी तस्वीरों से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. सलोनी की तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जाता है.

इंस्टाग्राम पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग

6/6
इंस्टाग्राम पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग

इंस्टाग्राम पर सलोनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्हें 2 लाख 9 हजार लोग फॉलो करते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़