'बिग बॉस (BIGG BOSS)' अब अपने ग्रैंड फिनाले से बस 3 दिन दूर है, लेकिन अब तक इसके प्राइज मनी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.
'बिग बॉस' का पहला सीजन अभिनेता राहुल रॉय ने जीता था. इस सीजन में भी विनर को एक करोड़ रुपए मिले थे.
आशुतोष कौशिक ने 'बिग बॉस' का दूसरा सीजन जीता था. आशुतोष को भी 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे. वो रोडीज से मशहूर हुए थे और उसके बाद 'बिग बॉस' में एंट्री ली थी.
'बिग बॉस' 3 के विनर थे विंदू दारा सिंह. विंदू ने 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी और लग्जरी कार जीती थी.
'बिग बॉस' 4 कसौटी फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने जीता था. उन्हें भी 1 करोड़ रुपए प्राइज मनी के रूप में मिले थे.
'बिग बॉस' के 5वें सीजन की विनर कुमकुम फेम एक्ट्रेस जूही परमार थीं. ऐसी खबरें थी कि प्राइज मनी के तौर पर जूही को 1 करोड़ रुपए मिले थे.
'बिग बॉस' का छठा सीजन टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने जीता था. उर्वशी ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख प्राइज मनी जीती थी.
7वां सीजन एक्ट्रेस गौहर खान ने जीता था. शो में गौहर और कुशाल टंडन की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही. गौहर को 50 लाख रुपए की इनामी राशि मिली थी.
'बिग बॉस' के 8वें सीजन के विजेता थे गौतम गुलाटी. करिश्मा तन्ना भी इस सीजन में ट्रॉफी की दावेदार थीं. लेकिन अंत में विनर गौतम को घोषित किया गया और उन्हें 50 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे.
प्रिंस नरूला ने 'बिग बॉस' का 9वां सीजन जीता था. प्रिंस को 35 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे.
'बिग बॉस' 10 में कॉमनर मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर की दोस्ती ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी. वहीं विजेता बने नोएडा के कॉमनर मनवीर गुर्जर. प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 40 लाख रुपए मिले थे.
'भाबीजी घर पर हैं' फेम शिल्पा शिंदे को शो के सीजन 11 जीतने पर 44 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी. शिल्पा और हिना खान की कड़ी टक्कर थी. लेकिन अंत में जीत शिल्पा की हुई.
सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम थीं. दीपिका और श्रीसंत की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया. दीपिका को ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये प्राइज मनी मिली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़