टीवी एक्ट्रेस से बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं हिना खान (Hina Khan) वेकेशन लवर हैं. अपने काम से थोड़ा सा समय मिलते ही वह छुट्टियां एंजॉय करने निकल पड़ती हैं. एक बार फिर हिना खान (Hina Khan) मालदीव में समुद्र किनारे मस्ती कर रही हैं. अपने इस शानदार वेकेशन की तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रही हैं. अब हिना जिस अंदाज में नजर आईं हैं, लोग उनकी तस्वीरें बार-बार देखे जा रहे हैं. देखिए ये फोटोज....
इन तस्वीरों में हिना खान (Hina Khan) काफी अजब-गजब फैशन फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
हिना खान (Hina Khan) ने इन तस्वीरों में पर्पल ट्राउजर और क्रॉप शर्ट कैरी की हैं. वो वुडेन पाथ पर अलग-अलग पोज दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
तस्वीरों को देखकर उनके फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रह हैं. अब तक हिन की इन फोटोज को चार लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
इन तस्वीरों में हिना (Hina Khan) अपने सिर पर ब्लैक एंड व्हाइट हैट लगाए हुए दिख रही हैं. वह बीच पर पानी में मस्ती करते हुए पोज दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
इस हैट के साथ हिना (Hina Khan) ने एक फंकी गॉगल्स और गले में चेन कैरी की हैं. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
बता दें कि बीते कुछ दिनों से हिना मालदीव में अपने बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@HinaKhan)
ट्रेन्डिंग फोटोज़