Advertisement
trendingPhotos2589961
photoDetails1hindi

1 घंटा 42 मिनट की सबसे खतरनाक फिल्म, शेरों ने कर दिया था हमला; घायल हुए थे 70 लोग; किसी की चबाई गर्दन तो किसी की टांग

World Most Dangerous Movie Ever: सिनेमा के इतिहास में ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिनकी शूटिंग के दौरान हादसे हुए. इन हादसों के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कभी-कभी तो शूटिंग के दौरान कलाकारों की जान पर बन आई और कुछ हादसे इतने डरावने थे कि उन्हें सुनकर हर कोई सहम जाता है. साउथ, बॉलीवुड और हॉलीवुड हर जगह इस तरह के हादसे हुए हैं. जैसे कि हिंदी फिल्म 'काल', 'वॉटरवर्ल्ड' और 'द आइगर सेंक्शन' जैसी फिल्मों के शूटिंग के दौरान कुछ खतरनाक घटनाएं घटीं. ऐसी ही एक फिल्म 44 साल पहले आई थी. 

दुनिया की सबसे खतरनाक फिल्म

1/5
दुनिया की सबसे खतरनाक फिल्म

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे खतरनाक फिल्म कौन सी है? ऐसी फिल्में जो न सिर्फ डराने वाली हो, बल्कि शूटिंग के दौरान कलाकारों की जान तक खतरे में डाल दे. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको बनने में 11 साल लग गए थे. इतना ही नहीं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इतना बुरा हाल हो गया था कि डायरेक्टर के साथ-साथ उनके पूरे परिवार की जान तक पर बन आई थी, बल्कि मुश्किल से ये फिल्म बनी, लेकिन फ्लॉप हो गई. 

44 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म

2/5
44 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म

हम यहां एक ऐसी फिल्म के बारे में बता करने जा रहे हैं, जो 44 साल पहले रिलीज हुई थी, जो दुनिया की अब तक सबसे खतरनाक फिल्म है. 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'रोर' की शूटिंग के दौरान कुछ बेहद खतरनाक घटनाएं घटी थीं, जो आज भी लोगों को हैरान कर देती हैं. इस फिल्म में 150 खतरनाक जानवरों के साथ शूटिंग की गई थी और इस दौरान कई क्रू मेंबर्स घायल हो गए थे. फिल्म के निर्देशक नोइल मार्शल की पत्नी, बेटी और बेटे ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था. 

शेर ने पकड़ ली थी एक्ट्रेस की गर्दन

3/5
शेर ने पकड़ ली थी एक्ट्रेस की गर्दन

उनकी पत्नी टिप्पी हेडरन फिल्म की लीड हीरोइन थीं. शूटिंग के दौरान परिवार और क्रू के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए थे. एक घटना में, नोइल मार्शल की पत्नी और बेटी पर एक हाथी ने हमला कर दिया था, जिससे उनका पैर फ्रेक्चर हो गया. वहीं, एक और सीन में सेर ने टिप्पी हेडरन की गर्दन पर हमला कर दिया था, जिससे उन्हें 38 टांके आए थे. ये खतरनाक घटनाओं को फिल्म में रियल सीन के तौर पर शामिल किया गया था. टिप्पी और नोइल ने इस पर एक किताब भी लिखी थी. 

शेरों ने क्रू मेंबर्स पर कर दिया था हमला

4/5
शेरों ने क्रू मेंबर्स पर कर दिया था हमला

किताब में उन्होंने शूटिंग के दौरान हुए हादसों का जिक्र किया था. नोइल मार्शल खुद भी इन हादसों से बच नहीं पाए थे और करीब 6 महीने अस्पताल में भर्ती रहे. उनकी टांगों में गंभीर चोट लगी थी और शेर के हमले के कारण उन्हें गैंगरीन हो गया था. उनकी बेटी मेलनी ग्रिफिथ का आधा चेहरा खराब हो गया था और उन्हें 50 टांके आए थे. इस फिल्म के सेट पर कई बार शेरों ने क्रू मेंबर्स पर हमला किया, जिससे करीब 70 लोग घायल हो गए थे. ये सबसे गंभीर हादसा था. 

फिल्म बनने में लग गए थे 11 साल

5/5
फिल्म बनने में लग गए थे 11 साल

सिनेमैटोग्राफर जैन डे बोंट पर भी शेर ने हमला किया था और उन्हें 220 टांके आए थे. इन खौफनाक घटनाओं के कारण 'रोर' के निर्माण में करीब 11 साल लग गए और फिल्म का बजट भी बढ़ गया. फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रू के सदस्य मदद के लिए चिल्लाते रहते थे, लेकिन डायरेक्टर नोइल मार्शल ने कभी शूटिंग रोकने का आदेश नहीं दिया. इस फिल्म को बनाने के लिए नोइल ने पूरी टीम की जान को खतरे में डाल दिया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन इसको रेटिंग 10 में से 6 की मिली हुई है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़