नई दिल्ली: 80 के दशक की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हीरोइन का नाम मंदाकिनी (Mandakini) है. 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से मंदाकिनी शोहरत की बुलंदियों तक पहुंच गई थीं. लेकिन एक गैंगस्टर से नाम जुड़ते ही एक्ट्रेस की जिंदगी इस कदर तबाह हुई कि वो अब सिनेमाजगत से दूर गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. तस्वीरों में देखिए समय के साथ मंदाकिनी का लुक कितना बदल गया है.
मंदाकिनी ने साल 1985 में 'मेरा साथी' फिल्म से डेब्यू किया था.
मंदाकिनी को पहचान राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से मिली.
इस फिल्म में ना केवल मंदाकिनी ने बोल्ड सीन्स दिए बल्कि उनका झरने के नीचे सफेद साड़ी पहनकर नहाने वाला सीन काफी चर्चा में रहा था.
'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) के बाद मंदाकिनी कई फिल्मों में नजर आईं. लेकिन उन्हें वो शोहरत नहीं मिली जो इस फिल्म से मिली थी.
मंदाकिनी की फिल्मों में 'आग और शोला', 'अपने-अपने', 'प्यार करके देखो', 'हवालात' , 'नया कानून' और 'दुश्मन' जैसी फिल्में शुमार हैं. इन सभी फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा मंदाकिनी की खूबसूरती लोगों को पसंद आई.
मंदाकिनी अपने करियर से ज्यादा गैंगस्टर के साथ नाम जुड़ा होने की वजह से ज्यादा चर्चा में रहीं.
मंदाकिनी ने बौद्ध मौंक डॉ. कग्यूर टी. रिनपोचे ठाकुर से शादी करके सबको चौंका दिया था. जिसके 6 साल बाद मंदाकिनी फिल्मों से गायब हो गईं.
आखिरी बार 1996 में फिल्म 'जोरदार' में मंदाकिनी दिखी थीं. समय के साथ मंदाकिनी के लुक में काफी बदलाव आ गया है. यहां तक कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़