Imlie And Aryan Photos: पॉपुलर टीवी शो 'इमली' (Imlie) की एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने फहमान खान के साथ अपनी ऐसी फोटोज पोस्ट की हैं, जो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) 'इमली' (Imlie) शो में इमली के रोल में नजर आती हैं. वहीं, फहमान खान (Fahmaan Khan) आर्यन सिंह राठौर का किरदार निभा रहे हैं.
सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फहमान खान (Fahmaan Khan) के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों के शरीर और कपड़ों पर कीचड़ लगा हुआ नजर आ रहा है.
एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने इन फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कीचड़ रोमांस के बाद'. तस्वीरों में सुम्बुल और फहमान मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.
दरअसल, सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) और फहमान (Fahmaan Khan) की ये तस्वीरें 'इमली' सेट की हैं. वह अक्सर शो से जुड़ी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं.
फोटोशूट के दौरान सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) और फहमान खान (Fahmaan Khan) ने कैमरे के सामने ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं, जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी. मालूम हो कि इन दिनों शो में इमली और आर्यन के ट्रैक को बहुत पसंद किया जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़