Advertisement
trendingPhotos996877
photoDetails1hindi

Imlie: आदित्य की रियल पत्नी लगती है हुस्न सुंदरी! खूबसूरती से करती हैं इमली-मालिनी को फेल

टीवी सीरियल इमली (Imlie) इन दिनों काफी पॉपुलर है. लोगों को शो के स्टार कास्ट काफी पसंद हैं. शो में मालिनी, इमली और आदित्य का किरदार खूब पॉपुलर है. जहां आदित्य का किरदार गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) निभा रहे हैं तो वहीं इमली का किरदार सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) निभा रही हैं. वहीं विलेन मालिनी का किरदार मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) निभा रही हैं. इन दिनों शो काफी दिलचस्प चल रहा है. वैसे इस लव ट्राइएंगल से हटकर हम आपको आदित्य यानी गश्मीर महाजनी की रियल लाइफ पत्नी से मिलवाएंगे. 

बेहद खूबसूरत हैं गश्मीर की पत्नी

1/6
बेहद खूबसूरत हैं गश्मीर की पत्नी

आदित्य यानी गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) की रील लाइफ में तो दो पत्नियां हैं, लेकिन असल लाइफ में उनकी एक ही पत्नी हैं, जो खूबसूरती के मामले में दोनों को पीछे छोड़ती हैं. गश्मीर महाजनी की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं. 

 

कौन हैं गश्मीर की पत्नी?

2/6
कौन हैं गश्मीर की पत्नी?

इमली फेम एक्टर गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) की पत्‍नी का नाम गौरी देशमुख है. गश्मीर महाजनी अक्सर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. 

 

सोशल मीडिया पर दोनों रहते हैं एक्टिव

3/6
सोशल मीडिया पर दोनों रहते हैं एक्टिव

इमली फेम एक्टर गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. उनकी पत्नी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने लाइफ इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.

 

मेड फॉर ईच अदर लगते हैं गश्मीर

4/6
मेड फॉर ईच अदर लगते हैं गश्मीर

इमली फेम एक्टर गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) और गौरी देशमुख की जोड़ी कमाल की है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं. दोनों एक बेबी बॉय के पेरेंट्स हैं.

 

इस फिल्म में आई थीं नजर

5/6
इस फिल्म में आई थीं नजर

गौरी देशमुख भी गश्‍मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) की तरह मराठी सिनेमा की अदाकारा हैं. हालांकि उनके नाम कोई खास प्रोजेक्‍ट दर्ज नहीं हैं. वह साल 2016 में आई फ‍िल्‍म 'एक कुतुब तीन मीनार' में नजर आई थीं. 

 

ऐसे किया हिन्दी फिल्मों में डेब्यू

6/6
ऐसे किया हिन्दी फिल्मों में डेब्यू

गश्‍मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) एक्टर के अलावा कोरियोग्राफर और थिएटर डायरेक्टर भी हैं. वह मराठी एक्टर रविंद्र महाजनी के बेटे हैं. साल 2010 में उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्म 'मुस्कुराके देख' से हिंदी में डेब्‍यू किया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़