Advertisement
trendingPhotos867745
photoDetails1hindi

Photos: Janhvi Kapoor की कजिन Shanaya Kapoor हैं उनसे चार कदम आगे, फैशन के मामले में दे रहीं मात

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की कजिन और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बेहद खूबसूरत हैं. वे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे कि शनाया फैशन के मामले में किसी एक्ट्रेस को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. एक नजर इन तस्वीरों पर...

शनाया ने दिया ऐसा कैप्शन

1/6
शनाया ने दिया ऐसा कैप्शन

शनाया (Shanaya Kapoor) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'दोस्त कहते हैं सामने तुम्हारा क्रश आ रहा है, कैजुअल रहो. इस पर मेरा रिएक्शन तस्वीरों जैसा रहता है.'

 

फैंस को पसंद आ रहीं तस्वीरें

2/6
फैंस को पसंद आ रहीं तस्वीरें

शनाया (Shanaya Kapoor) की इन फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इन तस्वीरों को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार पसंद किया गया है. 

 

शनाया का ऑल ब्लैक लुक

3/6
शनाया का ऑल ब्लैक लुक

शनाया (Shanaya Kapoor) ने इन तस्वीरों में ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है. इनमें वे काउच पर लेट कर कमाल के रिएक्शन देती नजर आ रही हैं. 

 

बॉडीकॉन ड्रेस में शनाया

4/6
बॉडीकॉन ड्रेस में शनाया

वहीं शनाया (Shanaya Kapoor) ने एक शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में भी वे पोज देती नजर आ रही हैं. 

 

खूबसूरत लग रहीं शनाया

5/6
खूबसूरत लग रहीं शनाया

ये सभी फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट हैं. इन तस्वीरों को भी फैंस ने काफी पसंद किया हैं. इनको भी एक लाख से ज्यादा बार पसंद किया गया है.

 

मम्मी महीप ने दिया ऐसा रिएक्शन

6/6
मम्मी महीप ने दिया ऐसा रिएक्शन

शनाया (Shanaya Kapoor) की इस तस्वीर पर मम्मी महीप कपूर ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट में कई सारे हार्ट इमोजी बनाए हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़