एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) इस साल अपनी शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाने जा रही हैं.
इस तस्वीर में काम्या पंजाबी अपने पति शलभ दांग से मेहंदी लगवा रही हैं.
इस तस्वीर में मेहंदी लगवाती काम्या पंजाबी अपने पति को निहार रही हैं. वहीं दूसरी तरफ शलभ दांग बड़े ही ध्यान ने अपनी पत्नी के हाथों पर मेहंदी का डिजाइन बना रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए खुद काम्या पंजाबी ने लिखा है कि मैं आज करवा चौथ की मेहंदी अपने पतिदेव से लगवा रही हूं.
मेहंदी लगवाते समय काम्या पंजाबी येलो कलर का अनारकली सूट पहने नजर आईं. जिसके साथ उन्होंने पीकॉक ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी किया था. इस लुक में काम्या कमाल लग रही हैं.
फैंस का मानना है कि शलभ दांग बहुत अच्छी मेहंदी लगा लेते हैं. काम्या पंजाबी को तो हर साल अपने पति शलभ से ही मेहंदी लगवानी चाहिए. (फोटो साभार: सभी तस्वीरें काम्या पंजाबी के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़