मिलिंद अपनी युवा पत्नी के लिए वो सबकुछ करते हैं जो एक युवा करता है.
सुपरफिट, सुपर मॉडल और रनर मिलिंद सोमन नब्बे के दशक से चर्चा में आए थे. मिस इंडिया रनरअप मधु सप्रे के साथ जूते के एक विज्ञापन में न्यूड नजर आए थे. उस समय उन दोनों के अफेयर के किस्से चर्चा में थे. मिलिंद ने उस समय कहा था कि उन्हें अपनी इमेज की चिंता नहीं है, वे अलग टाइप के हैं.
मिलिंद को उस समय फिल्मों के ऑफर्स मिले, पर वे मॉडलिंग से खुश थे. वे उस समय फ्रांस जा कर सुपर मॉडल बनना चाहते थे. इसलिए फिल्मों के आफर्स को लंबे समय तक ठुकराते रहे. मधु सप्रे से ब्रेकअप के बाद मिलिंद कुछ समय तक बहुत डिस्टर्ब रहे. इसके बाद धीरे-धीरे मॉडलिंग की तरफ लौटे.
मिलिंद ने अपना फिटनेस बहुत अच्छी तरह बना कर रखा है. आज भी वो सबसे खुश होते हैं लंबी दूरी तक दौड़ कर. जिस दिन वो दौड़ नहीं पाते उनका दिन बेकार जाता है. पचपन साल की उम्र में भी ग्रेट बॉडी मेंनटेन करने वाले मिलिंद ने अपने से चौंतीस साल छोटी लड़की अंकिता कुंअर (Ankita Konwar) से शादी कर सबको चौंका दिया. पहली बार दोनों की एक फ्लाइट में मुलाकात हुई. अंकिता मिलिंद के साथ एक सेल्फी लेना चाहती थीं. मिलिंद को अंकिता की हंसी इतनी अच्छी लगी कि उसे कॉफी के लिए इनवाइट कर दिया. दो-तीन मुलाकातों के बाद ही मिलिंद और अंकिता लिव इन रहने लगे.
मिलिंद अपनी युवा पत्नी के लिए वो सबकुछ करते हैं जो एक युवा करता है. वो उसे बर्थडे पर सरप्राइज देते हैं. अजीबो-गरीब गिफ्ट देते हैं. शादी के बाद वे दोनों लगभग छह महीने तक हवाई से ले कर होनोलूलू तक छह महीने हनीमून मनाते रहे. आज भी अकसर दोनों एक से कपड़े पहन कर जॉगिंग करते देखे जा सकते हैं. मिलिंद की मां ने दोनों से कहा था कि जब साथ रहते हैं तो शादी क्यों नहीं कर लेते.
मिलिंद का मानना है कि उम्र आपके दिमाग में होती है. उन्हें लगता ही नहीं कि अंकिता और उनके बीच उम्र का इतना बड़ा फासला है. दूसरे उन दोनों की जोड़ी को देख कर चाहे जो कहें, उन्हें फर्क नहीं पड़ता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़