विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी हो चुकी है. कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच विक्की कौशल ने हल्दी सेरेमनी की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
विक्की (Vicky Kaushal) ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. पहली फोटो में देखा जा सकता है कि विक्की और कैटरीना (Katrina Kaif) के चेहरे पर हल्दी लगी हुई हैं और दोनों कैमरे के सामने हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
दूसरी फोटो में विक्की (Vicky Kaushal) अपने पिता शाम कौशल के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.
विक्की (Vicky Kaushal) ने एक और फोटो पोस्ट की हैं जिसमें वह शर्टलेस हैं और उनके शरीर पर हल्दी लगी हुई है. विक्की के दोस्त उनके ऊपर पानी डाल रहे हैं.
आखिरी फोटो में कैटरीना (Katrina Kaif), विक्की (Vicky Kaushal) के चेहरे पर हल्दी लगाती नजर आ रही हैं. वहीं, विक्की उन्हें प्यार से देख रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कैप्शन में लिखा, 'शुक्र, सब्र और खुशी'. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है.
कैटरीना (Katrina Kaif) ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी सेरेमनी की अनसीन फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं.
बता दें कि विक्की (Vicky Kaushal) और कैटरीना (Katrina Kaif) ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज रिजोर्ट में सात फेरे लिए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़