छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) के सभी किरदार अब दर्शकों के घर-घर में लोकप्रिय हो चुके हैं. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप शो में निगेटिव रोल प्ले करने वाली काव्या शाह (Kavya Shah) के बारे में जानते हैं? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शो में निगेटिव रोल प्ले करने वाली काव्या आखिर रियल लाइफ में कैसी हैं?
अनुपमा (Anupamaa) में काव्या शाह (Kavya Shah) का किरदार निभाती हैं साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma). मदालसा भारतीय टीवी जगत के लिए भले ही एक नया नाम हैं लेकिन साउथ में उनकी छवि किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और वह कुछ गिनी-चुनी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. कम लोग जानते हैं कि मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाअक्षय (MahaAkshay) से साल 2018 में शादी की थी जिसके बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में रही थीं. टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) के जरिए अब मदालसा घर-घर में मशहूर हो गई हैं.
बात करें अनुपमा (Anupamaa) फेम मदालसा (Madalsa Sharma) के नेचर की तो उनका पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट नटखट और चुलबुली तस्वीरों से भरा हुआ है. साफ है कि वह शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती करती हैं.
पर्दे पर निगेटिव किरदार निभाने वाली मदालसा (Madalsa Sharma) की शो की पूरी स्टार कास्ट के साथ कमाल की बॉन्डिंग है और तस्वीरों में भी ये बात साफ तौर पर नजर आ जाती है.
इन दिनों शो में भले ही वनराज (Vanraj) और काव्या शाह (Kavya Shah) के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं चल रहे हैं लेकिन वास्तव में दोनों की हमेशा ही कमाल की बॉन्डिंग बनी रही है.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने शादी के बाद अपना नाम ज्यादातर जगहों पर बदल लिया है और अब वह अपना नाम मदालसा शर्मा चक्रवर्ती लिखती हैं. जाहिर है चक्रवर्ती परिवार की बहू बनने का फक्र किसे नहीं होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़