Advertisement
trendingPhotos822425
photoDetails1hindi

Kim Kardashian पति Kanye West से ले सकती हैं तलाक, लंबे समय से अलग रह रहे हैं दोनों

मशहूर अमेरिकन सिलेब्रिटी किम कार्दश‍ियन (Kim Kardashian) और उनके पति कान्ये वेस्ट (Kanye West) के बीच अब चीजें ठीक नहीं हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. अब ऐसी खबरें सुर्खियों में हैं कि किम अपने पति से तलाक लेने वाली हैं. 

किम कार्दशियन ले सकती हैं तलाक

1/8
किम कार्दशियन ले सकती हैं तलाक

मशहूर अमेरिकन सिलेब्रिटी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के फैन्स पूरी दुनिया में हैं. भारत में भी उनको चाहने वालों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर किम कार्दशियन के फोटो और वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट (Kanye West) से तलाक ले सकती हैं. 

 

किम की शादी में कुछ भी ठीक नहीं

2/8
किम की शादी में कुछ भी ठीक नहीं

दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग रह रहे हैं. किम कार्दशियन (Kim Kardashian) इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं.  

दोनों रह रहे अलग

3/8
दोनों रह रहे अलग

वहीं उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में हैं. ज्यादा वक्त उनका वहीं बीत रहा है. 

 

दोनों ने 7 साल पहले की थी शादी

4/8
दोनों ने 7 साल पहले की थी शादी

अब किम (Kim Kardashian) और कान्ये (Kanye West) की सात साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है. दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी.

 

कान्ये से अलग होंगी किम

5/8
कान्ये से अलग होंगी किम

बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट (Kanye West) डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी में हैं. सूत्रों की मानें तो किम ने खुद ही कान्ये से अलग होने का फैसला किया है. 

दोनों ने लंबे वक्त से नहीं पोस्ट कीं एक साथ फोटोज

6/8
दोनों ने लंबे वक्त से नहीं पोस्ट कीं एक साथ फोटोज

अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि वे कब डिवोर्स फाइल करेंगे. लंबे वक्त से किम (Kim Kardashian) ने कान्ये (Kanye West) के साथ फोटो भी नहीं पोस्ट की है. 

आखिरी बार 8 हफ्ते पहले शेयर की थी फोटो

7/8
आखिरी बार 8 हफ्ते पहले शेयर की थी फोटो

आखिरी बार किम (Kim Kardashian) और कान्ये ने 8 हफ्ते पहले फोटो पोस्ट की थी. इससे पहले तक अक्सर दोनों एक दूसरे के साथ फोटो पोस्ट किया करते थे. 

 

लॉकडाउन में बिगड़े रिश्ते

8/8
लॉकडाउन में बिगड़े रिश्ते

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लॉकडाउन में काफी झगड़ा होने लगा था, जिस वजह से किम काफी परेशान हो गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो कान्ये (Kanye West) के घर पर होते हुए भी किम (Kim Kardashian) को अकेले ही सारा काम करना पड़ता था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़