बॉलीवुड इंडस्ट्री के बैड बॉय के रूप में पहचाने जाने वाले एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. बेटे सूरज पंचोली को तो सभी जानते हैं. जिया खान केस की वजह से चर्चा में आने वाले सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) अब फिल्मों में भी आ चुके हैं, लेकिन बेटी सना पंचोली (Sana Pancholi) को कम ही लोग जानते हैं. ऐसे में हम आपको आदित्य पंचोली की बेटी और सूरज पंचोली की बहन सना पंचोली के बारे में बताएंगे.
सना (Sana Pancholi) बेहद खूबसूरत हैं, वे किसी मॉडल या एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं, लेकिन फिर भी वो फिल्मों से दूर हैं. ऐसा नहीं है कि सना ने कभी फिल्मों में आने के बारे में सोची ही नहीं.
सना पंचोली (Sana Pancholi) ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही फिल्मों में आने के लिए मन बना लिया था. इसके लिए वे अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फिल्म और एक्टिंग की पढ़ाई करने भी गईं. वहां से लौट कर उन्होंने फिल्मों में पैर जमाने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाब नहीं हुईं.
बताया जाता है कि सुनील दर्शन साल 2006 में एक यंग कपल की लव स्टोरी बनाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने दो नए चेहरे उपेन पटेल और सना पंचोली (Sana Pancholi) को चुना था. फिल्म का टाइटल था Shakalaka Boom Boom, पर बात नहीं बन सकी और आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) और जरीन वाहब की बेटी को फिल्मों से मुंह मोड़ना पड़ा.
Shakalaka Boom Boom में सना (Sana Pancholi) की जगह कंगना को कास्ट किया गया था. कहा जाता है कि कंगना ने सना पंचोली को रिप्लेस किया था. उस दौरान कंगना और आदित्य को लेकर हो रही बातों से बाजार भी गर्म था.
फिल्म में सिक्का न चलने के बाद सना पंचोली (Sana Pancholi) ने होटेल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री की ओर रुख किया. उन्होंने गोवा में एक शानदार डाइनिंग रेस्टोरेंट खोला. अब वे उसी काम में व्यस्त रहती हैं.
सना पंचोली (Sana Pancholi) अपने भाई सूरज पंचोली के काफी क्लोज हैं. सना, सूरज (Sooraj Pancholi) की बड़ी बहन हैं. दोनों अक्सर साथ में अपने दोस्तों टाइगर श्रॉफ और कृष्णा के साथ हैंगआउट करते देखे जाते हैं.
सना पंचोली (Sana Pancholi) ने DNA को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अपने और सूरज (Sooraj Pancholi) के बारे में खुलकर बात की थी. तब उन्होंने बताया था कि सूरज काफी सुलझे और शांत हैं, वहीं वे उनसे बिल्कुल उलट हैं. सना कहना था कि वे अपने पिता की तरह है और उन्हें जल्दी गुस्सा भी आ जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़