Advertisement
trendingPhotos881320
photoDetails1hindi

The Kapil Sharma Show के 'चंदू चायवाले' की पत्नी हैं सुमोना से सुंदर, लोग नहीं हटा पाते चेहरे से नजर

The Kapil Sharma Show के 'चंदू चायवाला' यानी चंदन प्रभाकर तो आपको याद ही होगा, आखिर हंसाते जो इतना थे. चंदन  चायवाला के बारे में लोग कम ही जानते हैं फिर रही बात उनकी मैरिड लाइफ की तो उसके बारे में आपको शायद ही पता हो.  'चंदू चायवाले' एलिजिबल बैचलर नहीं, बल्कि मैरिड मैन हैं और उनकी पत्नी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं. 

बेहद खूबसूरत हैं चंदन की पत्नी

1/6
बेहद खूबसूरत हैं चंदन की पत्नी

चंदन भले ही शो में ज्यादा समय के लिए न आते हों लेकिन उनकी और कपिल की केमेस्ट्री देखने लायक होती थी. पर आज हम आपको चंदन की उनकी पत्नी से केमिस्ट्री के बारे में बताएंगे.  (फोटो सौ. चंदन प्रभाकर इंस्टाग्राम)

 

एक्ट्रेस से नहीं लगती हैं कम

2/6
एक्ट्रेस से नहीं लगती हैं कम

चंदन अपनी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कम ही शेयर करते हैं. ऐसे में लोग जाना चाहते हैं कि चंदन (Chandan Prabhakar) की पत्नी कौन हैं. वैसे बता दें, चंदन की पत्नी काफी खूबसूरत हैं और किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं. 

 

 

ये है चंदन की पत्नी का नाम

3/6
ये है चंदन की पत्नी का नाम

जिसके साथ चंदन (Chandan Prabhakar) ने सात फेरे लिए हैं, उनका नाम नंदिनी खन्ना है. नंदिनी इंडस्ट्री की चमक-दमक से दूर हैं. वे चंदन के साथ पब्लिक अपियरेंस भी नहीं देती हैं और अवॉर्ड शोज में भी नजर नहीं आती हैं, लेकिन हाल के दिनों में चंदन ने उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोने साथ में खड़े नजर आ रहे हैं.  (फोटो सौ. चंदन प्रभाकर इंस्टाग्राम)

 

 

शादी में नहीं पहुंचे थे कपिल

4/6
शादी में नहीं पहुंचे थे कपिल

चंदन (Chandan Prabhakar) और उनकी पत्नी की लव मैरिज नहीं हुई है, बल्कि चंदन ने घरवालों की पसंद से शादी की है. वैसे बता दें, उनकी शादी में उनके जिग्री दोस्त कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नहीं पहुंचे थे.  (फोटो सौ. चंदन प्रभाकर इंस्टाग्राम)

 

शादी के बाद चमकी किस्मत

5/6
शादी के बाद चमकी किस्मत

नंदिनी से शादी के बाद चंदन की किस्मत और तेजी से चमकी. शादी के वक्त कपिल का शो टॉप पर था, शो बंद होने के बाद चंदन दुखी जरूर हुए लेकिन उनके पास काम की कमी नहीं रही. इसके बाद वो पंजाबी फिल्मों में सक्रिय भूमिकाएं निभाने लगे और जब शो की वापसी हुई तो वो दोबार शो में नजर आए. (फोटो सौ. चंदन प्रभाकर इंस्टाग्राम)

 

 

चंदन एक बेटी के हैं पिता

6/6
चंदन एक बेटी के हैं पिता

चंदन प्रभाकर और उनकी पत्नी की एक प्यारी सी बेटी भी है. बीते दिनों ही चंदन ने उसका जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था. चंदन अपनी बेटी के साथ अक्सर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. (फोटो सौ. चंदन प्रभाकर इंस्टाग्राम)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़