Advertisement
photoDetails1hindi

42 साल की उम्र में Boman Irani ने किया डेब्यू, बनना चाहता था Photography की दुनिया का बड़ा नाम

बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) का आज 61 वां जन्मदिन है. इस मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. 

'बूम' में दिखे थे बोमन

1/9
'बूम' में दिखे थे बोमन

साल 2003 में बोमन (Boman Irani) 'बूम' में दिखे. इससे पहले वे डरना मना है में नजर आ चुके थे. 

इन फिल्मों में बोमन ने किया काम

2/9
इन फिल्मों में बोमन ने किया काम

बोमन ईरानी (Boman Irani), 'एवरीबडी सेज आई एम फाइन' और 'लेट्स टॉक' में भी नजर आए थे. 

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से मिली पहचान

3/9
'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से मिली पहचान

इन छोटे रोल्स के बाद बोमन को बड़ा ब्रेक फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से मिला. उन्होंने  इस फिल्म में डॉ. जेसी अस्थाना का रोल निभाय. इस रोल में बोमन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

इस फिल्म के बाद बोमन ने पीछे मुड़ के नहीं देखा

4/9
इस फिल्म के बाद बोमन ने पीछे मुड़ के नहीं देखा

तीन साल बाद 2006 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया. फिल्म की स्टोरी पहले से अलग थी तो बोमन का रोल भी नया था. 'लगे रहो मुन्नाभाई' में लोगों ने बोमन का रोल काफी पसंद किया. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन अवॉर्ड दिया गया. 

इस रोल ने जीता सबका दिल

5/9
इस रोल ने जीता सबका दिल

2009 में आई फिल्म 3 इड‍ियट्स में बोमन (Boman Irani) के काम ने लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में बोमन ने दोनों हाथ से लिखने वाले वीरु सहस्त्रबुद्धे उर्फ 'वायरस' का बेहतरीन किरदार निभाया था. 

 

3 इड‍ियट्स में पसंद किया गया बोमन का रोल

6/9
3 इड‍ियट्स में पसंद किया गया बोमन का रोल

3 इड‍ियट्स के लिए बोमन को 3 अवॉर्ड मिले. उन्हें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट विलेन, फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर और आईफा अवॉर्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेट‍िव रोल दिया गया

इस कॉलेज से बोमन ने की पढ़ाई

7/9
इस कॉलेज से बोमन ने की पढ़ाई

बोमन (Boman Irani) ने मुंबई स्थ‍ित मीठीबाई कॉलेज से वेटर का पॉलिटेक्न‍िक डिप्लोमा कोर्स किया. कोर्स पूरा करने के बाद बोमन ने ताज महल पैलेस एंड टावर में एक वेटर के तौर पर नौकरी की. 

पैसे बचा कर बोमन ने खरीदा था कैमरा

8/9
पैसे बचा कर बोमन ने खरीदा था कैमरा

नौकरी के पैसों को बचा कर बोमन ने कैमारा खरीदा. बाद में उन्होंने एक फोटोग्राफी का काम भी शुरू किया, जो चल न सका और फिर बोमन (Boman Irani) ने एक्टिंग की राह चुन ली. 42 साल की उम्र में पहली बार बोमन एक्टिंग करते नजर आए. 

फोटोग्राफी का बोमन क्रेज

9/9
फोटोग्राफी का बोमन क्रेज

बता दें, उन्हें फोटोग्राफी का आज भी बहुत क्रेज है. उनकी कुछ फोटोज को दुनिया भर में पसंद किया जाता है. (फोटो सौ. इंस्टाग्राम)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़