बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) का आज 61 वां जन्मदिन है. इस मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
साल 2003 में बोमन (Boman Irani) 'बूम' में दिखे. इससे पहले वे डरना मना है में नजर आ चुके थे.
बोमन ईरानी (Boman Irani), 'एवरीबडी सेज आई एम फाइन' और 'लेट्स टॉक' में भी नजर आए थे.
इन छोटे रोल्स के बाद बोमन को बड़ा ब्रेक फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से मिला. उन्होंने इस फिल्म में डॉ. जेसी अस्थाना का रोल निभाय. इस रोल में बोमन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
तीन साल बाद 2006 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया. फिल्म की स्टोरी पहले से अलग थी तो बोमन का रोल भी नया था. 'लगे रहो मुन्नाभाई' में लोगों ने बोमन का रोल काफी पसंद किया. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन अवॉर्ड दिया गया.
2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में बोमन (Boman Irani) के काम ने लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में बोमन ने दोनों हाथ से लिखने वाले वीरु सहस्त्रबुद्धे उर्फ 'वायरस' का बेहतरीन किरदार निभाया था.
3 इडियट्स के लिए बोमन को 3 अवॉर्ड मिले. उन्हें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट विलेन, फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और आईफा अवॉर्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल दिया गया
बोमन (Boman Irani) ने मुंबई स्थित मीठीबाई कॉलेज से वेटर का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स किया. कोर्स पूरा करने के बाद बोमन ने ताज महल पैलेस एंड टावर में एक वेटर के तौर पर नौकरी की.
नौकरी के पैसों को बचा कर बोमन ने कैमारा खरीदा. बाद में उन्होंने एक फोटोग्राफी का काम भी शुरू किया, जो चल न सका और फिर बोमन (Boman Irani) ने एक्टिंग की राह चुन ली. 42 साल की उम्र में पहली बार बोमन एक्टिंग करते नजर आए.
बता दें, उन्हें फोटोग्राफी का आज भी बहुत क्रेज है. उनकी कुछ फोटोज को दुनिया भर में पसंद किया जाता है. (फोटो सौ. इंस्टाग्राम)
ट्रेन्डिंग फोटोज़