Advertisement
trendingPhotos895580
photoDetails1hindi

Juhi Chawla की बेटी Jahnavi Mehta नहीं किसी एक्ट्रेस से कम, छोटी उम्र में ही IPL में रचा था इतिहास

जूही चावला (Juhi Chawla) और जय मेहता के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम जाह्नवी मेहता (Jahnavi Mehta) और बेटा का नाम अर्जुन मेहता. दोनों बच्चे सुर्खियों से दूर रहते हैं, लेकिन कभी-कभी दोनों को इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है. कुछ साल पहले जाह्नवी आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र की बोली लगाने वाली बन गई थीं. उन्होंने शाहरुख खान और उनके माता-पिता की को टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बोली लगाई थी. आज हम जाह्नवी के बारे में कुछ ऐसी बाते बताते हैं, जिसके बारे में आप अनजान हैं. 

 

अंतरराष्ट्रीय स्कूल में की पढ़ाई

1/6
अंतरराष्ट्रीय स्कूल में की पढ़ाई

जूही चावला (Juhi Chawla) और जय मेहता की बेटी जाह्नवी मेहता (Jahnavi Mehta) बेहद खूबसूरत हैं. उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की है. 

 

शाहरुख खान की टीम के लिए लगाई थी बोली

2/6
शाहरुख खान की टीम के लिए लगाई थी बोली

जूही चावला (Juhi Chawla) की बेटी जाह्नवी मेहता (Jahnavi Mehta) ने कुछ साल पहले आईपीएल नीलामी के दौरान शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बोली लगाई थी, तब वे सुर्खियों में आ गई थीं. 

 

लंदन में किया ग्रैजुएशन

3/6
लंदन में किया ग्रैजुएशन

जूही चावला (Juhi Chawla) ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम तस्वीर शेयर कर बताया था कि जाह्नवी (Jahnavi Mehta) लंदन में स्नातक समारोह में भाग ली थीं. जाह्नवा ने अपनी पढ़ाई लंदन में की है. 

 

किताबें पढ़ने का है शौक

4/6
किताबें पढ़ने का है शौक

आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान, जब जूही चावला (Juhi Chawla) से पूछा गया कि क्या जाह्नवी मेहता (Jahnavi Mehta) फिल्मों में काम करने की योजना बना रही हैं, तो उन्होंने कहा था, 'जाह्नवी को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है. अगर उसे इस दुनिया में कुछ पसंद है या आप पूछे कि गिफ्ट में उसे क्या चाहिए होगा तो उसका जवाब हमेशा एक किताब होगा. उसका कहना है कि वो एक लेखक बनना चाहती है.'

 

जाह्नवी खुद तय करेगी अपना करियर

5/6
जाह्नवी खुद तय करेगी अपना करियर

जूही जाह्नवी (Jahnavi Mehta) के बारे में आगे बताती हैं, 'वो एक ऐसे दौर से भी गुजरी, जब उसने कहा कि वो मॉडल बनना चाहती है. कल को ऐसा हो सकता है कि वो कह दे कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती है. ऐसा भी हो सकता है कि वो कहे कि ये सब नहीं करना, अब स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कुछ करना है. इसलिए मुझे नहीं पता कि वो क्या करेगी, बस एक चीज साफ है कि बच्चों को अपने करियर के बारे में खुद तय करने की आजादी होनी चाहिए.' 

 

टॉपर रही हैं जाह्नवी

6/6
टॉपर रही हैं जाह्नवी

अपने स्कूल के दिनों में, जाह्नवी (Jahnavi Mehta) काफी पढ़ाकू थीं. जाह्नवी सकूल में रैंक होल्डर थीं और अपने क्लास में टॉप 10 स्टूडेंट्स में रहती थीं.

(सभी तस्वीरें Jahnavi Mehta और Juhi Chawla के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़