'कुछ कुछ होता है' के छोटे सरदार जी जल्द करने वाले हैं शादी, देखें PHOTOS
'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) से फेमस हुए छोटे सरदार जी यानी परजान दस्तूर अब काफी बड़े हो गए हैं. वे जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं. देखें दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें...
कौन है परजान दस्तूर?

परजान दस्तूर ने 'कुछ कुछ होता है' फिल्म में केवल एक डायलॉग बोला था, 'तुसी जा रहे हो, तुसी ना जाओ.' केवल एक डायलॉग बोलने के बावजूद भी परजान का किरदार लोगों आज तक भूला नहीं है.
परजान अलगे साल करेंगे शादी

अब परजान काफी बड़े हो गए हैं और अगले साल फरवरी 2021 में शादी करने जा रहे हैं. वे अपनी गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ (delna shroff) के साथ शादी करने वाले हैं.
परजान ने किया डेलना को प्रपोज

परजान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ को शादी के लिए प्रपोज करते हुए एक फोटो साझा की है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वे फरवरी 2021 में शादी करेंगे.
रिफाइंड ऑयल की एड में भी किया काम

परजान दस्तूर ने 'कुछ कुछ होता है' के अलावा फिल्म 'हम तुम' में अपनी आवाज भी दी थी. सबसे पहले परजान धारा रिफाइंड के जलेबी वाले विज्ञापन से मशहूर हुए थे.
परजान चलाते हैं प्रॉडक्शन हाउस

परजान अब अपना एक प्रॉडक्शन हाउस चलाते हैं, जिसमें शॉर्ट फिल्में बनाई जाती हैं. वे अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड डेलेना के साथ फोटो पोस्ट किया करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़



