Advertisement
trendingPhotos826702
photoDetails1hindi

'ये रिश्ता...' को हुए 12 साल, PHOTOS में देखिए कितनी बदल गईं 'अक्षरा' Hina Khan

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल को मंगलवार को 12 साल पूरे हो गए हैं. अक्षरा सिंघानिया (Akshara Singhania) का किरदार निभाने वाली हिना खान (Hina Khan) को इस सीरियल से खासी प्रसिद्धि और प्यार मिला है. इन तस्वीरों में देखिए कितनी बदल गई हैं इन 12 सालों में अक्षरा यानी हिना खान...

 

सीरियल ने दिलाई पहचान

1/7
सीरियल ने दिलाई पहचान

12 साल पहले हिना ने भी नहीं सोचा होगा कि यह सीरियल उनके लिए इतनी पहचान दिलाने वाला साबित होगा.

भावुक हुईं हिना खान

2/7
भावुक हुईं हिना खान

हिना कहती हैं कि इसके लिए मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया उन्हें आज भी भावुक कर देती है. 

कही दिल की बात

3/7
कही दिल की बात

हिना ने कहा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है और अक्षरा के किरदार ने मेरी जिंदगी बदल दी. लोग मुझसे बहुत मजबूती से जुड़ गए और यह हर घर में एक नाम बन गया. इस भूमिका के लिए इतने सालों में मिला प्यार, सराहना और सकारात्मक प्रतिक्रिया मुझे आज भावुक कर देती थी.'

जीवन का अहम हिस्सा है ये किरदार

4/7
जीवन का अहम हिस्सा है ये किरदार

हिना ने कहा, 'यह शो संयुक्त परिवार की परंपराओं, मूल्यों और अच्छे-बुरे वक्त में सबके साथ रहने की अवधारणा पर था. जो हमारे रीति-रिवाज, जड़ों को बताता है. उस पर अक्षरा बेहद प्यार करने और सबकी देखभाल करने वाली बहू हैं. यह किरदार उस परिवार के जीवन का सबसे अहम हिस्सा था. 8 साल तक इस किरदार को निभा कर मैंने बहुत अच्छा महसूस किया.'

कांस से लेकर बिग बॉस तक हिना खान

5/7
कांस से लेकर बिग बॉस तक हिना खान

अक्षरा के किरदार ने हिना की जिंदगी को बहुत बदल दिया. पिछले 12 वर्षों में उन्होंने कांस के रेड कार्पेट पर कदम रखा है, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में गईं. टेलीविजन की दुनिया में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बनीं. 

सारा क्रेडिट अक्षरा को

6/7
सारा क्रेडिट अक्षरा को

उन्होंने आगे कहा, 'इस सीरियल के बाद की भी मेरी यात्रा आश्चर्यजनक रही. मुझे बहुत अच्छे मौके मिले. मैं ऐसे प्रयोग कर पाई जिनका मैं हिस्सा बनना चाहती थी. इन प्रोजेक्ट्स ने मेरी निजी और प्रोफेशनल दोनों में ही बहुत अच्छा योगदान दिया है.'

हर क्षण यादगार

7/7
हर क्षण यादगार

वह कहती हैं, '12 साल चले शो के दौरान सेट पर बिताया हर क्षण यादगार है. मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन क्षणों में से कई इसी शो ने दिए हैं.' सभी तस्वीरें साभार: Instagram@HinaKhan

ट्रेन्डिंग फोटोज़