Koffee With Karan Season 7 Guest List: कॉफी विद करन सीजन 7 का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा था. और अब फाइनली ये होने जा रहा है. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं और कुछ सेलेब्स हैं जिन्हें करन जौहर के शो के काउच पर देखने के लिए फैंस वाकई बेकरार हैं.
Malaika Arora – Arjun Kapoor: सबसे पहली जोड़ी है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की. दोनों एक दूसरे के प्यार में काफी समय से डूबे हैं और अब इस रिश्ते को लेकर ना सिर्फ कॉन्फिडेंट हैं बल्कि खुलकर बात करने से कतराते भी नहीं. अब तक ये किसी इंटरव्यू में साथ नहीं दिखे हैं. फैंस चाहते हैं कि ये साथ आए और दुनिया के सामने खुलकर दिल की बात कहें. (फोटो – सोशल मीडिया)
Katrina Kaif – Vicky Kaushal: दोनों में इश्क हुआ और फिर इस इश्क को नाम देने से भी ये नहीं कतराए. खबरें काफी समय से थीं लेकिन हमेशा ही ये प्यार से इंकार करते रहे. वहीं अब ये पति पत्नी हैं. और इन्हें साथ देखना काफी दिलचस्प होगा.इन्हें भी शादी के बाद पहली बार किसी चैट शो में ऑडियंस देखना चाहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Rashmika mandanna – Vijay Deverakonda: इस बार शो में विजय देवराकोंडा के आने की खूब खबरे हैं. कहा जा रहा कि लाइगर स्टार शो में शिरकत करने जा रहे हैं. लेकिन फैंस चाहते हैं कि विजय के साथ रश्मिका मंदाना भी शो का हिस्सा बने. अब क्यों वो तो आप जानते ही हैं. दोनों के प्यार के चर्चे काफी समय से हैं. हालांकि दोनों ही इंकार कर देते हैं लेकिन कहत हैं धुआं वही उठता है जहां आग होती है. रश्मिका भी नेशनल क्रश हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Alia Bhatt – Ranbir Kapoor: हाल ही में शादी कर घर बसा चुके आलिया और रणबीर की फैन फोलोइंग के बारे में तो आपको पता ही होगा. शादी के तुरंत बाद से ही काम में जुटा ये कपल बेहद कम मौकों पर ही साथ नजर आया है लिहाजा इन दोनों को साथ कॉफी विद करन में देखने की ख्वाहिश हर किसी की है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Allu Arjun: यूं तो अल्लू अर्जुन पहले से ही साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया के भी चहेते थे लेकिन पुष्पा के बाद उनकी पॉपुलैरिटी कहां जा पहुंची है ये हमें बताने की जरूरत नहीं. अल्लू अर्जुन आज ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. बेहद कम मौकों पर ही किसी हिंदी या इंग्लिश चैट शो में नजर आए अल्लू अर्जुन को फैंस जरूर कॉफी विद करन में देखना चाहते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Shehnaaz Gill: बिग बॉस 13 की एक आम सी दिखने वाली कंटेस्टेंट में कुछ तो ऐसी बात थी जो आज पूरी इंडस्ट्री और पूरा देश उनका दीवाना बन चुका है. कुछ तो है शहनाज में कि सलमान खान जैसा सितारा उन्हें कार तक छोड़ने आता है. शहनाज आज के समय का बड़ा नाम है और उन्हें जरूर फैंस इस शो में दिल की बात करते हुए देखना चाहेंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़