मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमा चुकीं ऐश्वर्या श्योरान (Aishwarya Sheoran) ने हाल ही में आए UPSC रिजल्ट में 93 रैंक हासिल करके एक नया उदाहरण पेश किया है...
ऐश्वर्या ने मंगलवार को आए UPSC रिजल्ट में 93 रैंक हासिल करके तहलका मचा दिया है.
UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने 2019 सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजे मंगलवार को जारी किए हैं.
ऐश्वर्या ने अपनी स्कूल की पढ़ाई साइंस जैसे कठिन विषय के साथ पूरी की है. बाद में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स में एडमिशन लिया.
ऐश्वर्या के पिता कर्नल अजय कुमार एनसीसी तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर हैं.
ऐश्वर्या ने अपने इंटरव्यूज में कई बार बताया है कि उनका नाम उनकी मां ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा था.
ऐश्वर्या मिस इंडिया 2017 के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थीं.
उन्हें ब्यूटी विद पर्पस का खिताब दिया गया था.
पढ़ाई के कारण ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया और मीडिया से दूरी बना रखी है.
अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी लगन की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं.
सभी तस्वीरें साभार: Instagram@AishwaryasheoranIAS
ट्रेन्डिंग फोटोज़