Advertisement
trendingPhotos895187
photoDetails1hindi

Monalisa ने डीप नेक टॉप में बिखेरे जलवे, Photos देख नजर नहीं हटा पा रहे फैन

भोजपुरी फिल्मों से अभिनय की शुरुआत करने वालीं मोनालिसा (Monalisa) टीवी की दुनिया में छाई हुई हैं. आज अपनी कड़ी मेहनत के कारण मोनालिसा हर जगह अपनी पहचान बना चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वह ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर अवतार में काफी खूबसूरत नजर आती हैं. अब मोनालिसा (Monalisa) ने एक फोटोशूट कराकर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है. देखिए PHOTOS...  

 

मोनालिसा का ग्लैमरस लुक

1/5
मोनालिसा का ग्लैमरस लुक

भोजपुरी फिल्म स्टार और टीवी सीरियल अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) अपनी दिलकश अदाओं के चलते लाखों दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो इस वक्त उनके चाहने वालों का दिल धड़का रही हैं.  (फोटो सौ. मोनालिसा इंस्टाग्राम)  

मोनालिसा का नया फोटोशूट

2/5
मोनालिसा का नया फोटोशूट

ये तस्वीरें हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी की है. लेटेस्ट तस्वीरों में फिल्म और टीवी सीरियल अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) येलो रंग का आउटफिट कैरी किया है, जिसमें कातिलाना पोज देती दिख रही हैं.   (फोटो सौ. मोनालिसा इंस्टाग्राम). मोनालिसा इंस्टाग्राम)

RFC में मजे कर रहीं मोनालिसा

3/5
RFC में मजे कर रहीं मोनालिसा

फिल्म और टीवी सीरियल अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में हैं. इन तस्वीरों में मोनालिसा (Monalisa) रामोजी फिल्म सिटी की खूबसूरती का लुत्फ उठाती दिख रही हैं.  (फोटो सौ. मोनालिसा इंस्टाग्राम)

 

फैंस को पसंद आ रहा मोनालिसा का स्टाइल

4/5
फैंस को पसंद आ रहा मोनालिसा का स्टाइल

इन तस्वीरों में मोनालिसा (Monalisa) के चाहने वाले उनके लुक्स की खूब तारीफ करते दिख रहे हैं. कमेंट कर एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस को उनका ऑल येलो लुक पसंद आ रहा है.  (फोटो सौ. मोनालिसा इंस्टाग्राम)

 

मोनालिसा का ऑल येलो लुक

5/5
मोनालिसा का ऑल येलो लुक

मोनालिसा (Monalisa) ने इन तस्वीरों में येलो टॉप, येलो ट्राउजर और येलो ही हेयरबैंड भी कैरी किया है. मोनालिसा ने हर तस्वीर में उन्होंने अलग-अलग पोज दिए हैं.(फोटो सौ. मोनालिसा इंस्टाग्राम)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़