Advertisement
trendingPhotos859672
photoDetails1hindi

Mouni Roy ने दिखाई ऐसी अदाएं, Photos देख दिल हार बैठे फैंस

मौनी रॉय (Mouni Roy) की सफलता का सीक्रेट उनकी मेहनत के साथ-साथ टोन्ड फिगर और खूबसूरती भी है. वह फिट रहने के लिए घंटों मेहनत करती हैं और उसका असर भी इन फोटोज में दिख रहा है. मौनी ने कई क्लासी फोटोज शेयर की है. आप भी देखें ये ग्लैमरस फोटोज. 

मौनी की नई फोटो

1/5
मौनी की नई फोटो

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

मौनी का बेबी पिंक लुक

2/5
मौनी का बेबी पिंक लुक

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बेबी पिंक कलर की ड्रेस कैरी की है. इस ड्रेस को फ्लॉन्ट करने के लिए उन्होंने कमाल के पोज भी दिए हैं. 

 

शानदार लग रहीं मौनी

3/5
शानदार लग रहीं मौनी

मौनी रॉय (Mouni Roy) का ये लुक शानदार है और ऑफ शोल्डर ड्रेस उन पर काफी फब रही है. 

 

दिया ऐसा कैप्शन

4/5
दिया ऐसा कैप्शन

इसके कैप्शन में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लिखा है, 'बेबे.' कुछ ही घंटों के भीतर फोटोज को 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

 

मौनी लग रहीं ग्लैमरस

5/5
मौनी लग रहीं ग्लैमरस

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इससे पहले भी एक ब्लैक ड्रेस में फोटो पोस्ट की थी. वे इस फोटो में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़