नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह अंग्रेजों पर हावी रही. गुरुवार को विराट कोहली (Virat Kohli), बेन स्टोक्स (Ben Stokes), अक्षर पटेल (Axar Patel) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चर्चा में रहे. आइए जानते हैं मैच के पहले दिन की 5 अहम बातें.
चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बीच झड़प हो गई. इंग्लैंड (England) की पहली पारी के 13वें ओवर के बाद स्टोक्स ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से कुछ कहा था. स्टोक्स का ये रवैया कोहली को पसंद नहीं आया. इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. मामले को आगे बढ़ता देख अंपायर्स ने दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को शांत कराया. स्टोक्स हालांकि इसके बाद भी नहीं माने और सिराज को स्लेज करने लगे. (फोटो-Twitter)
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान जब जैक क्राउली (Zak Crawley) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) क्रीज पर मौजूद थे, तब गेंदबाजी करने अक्षर पटेल (Axar Patel) आए. अक्षर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर क्राउली ने डिफेंड किया, तो पीछे से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अंग्रेजी भाषा में बोले- 'अब किसी को गुस्सा आ रहा है.' इतना कहने के बाद पटेल ने फिर गेंद डाली, जिस पर क्राउली ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सर्कल के अंदर ही कैच को पकड़ लिया. (फोटो-ICC)
भारतीय स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. उन्होंने 68 रन देकर 4 विकेट हासिल किए जिसमें जैक क्राउली (Zak Crawley), डैन लॉरेंस (Dan Lawrence), डोमिनिक बेस (Dominic Bess) और डोमिनिक सिबली (Dominic Sibley) का विकेट शामिल रहा. (फोटो-BCCI)
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में शानदार खेल दिखाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज (Shubman Gill) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल सिर्फ 1 फिफ्टी लगाई है. चौथे टेस्ट के पहले दिन जब वो बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर वो शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने उन्हें अपना शिकार बनाया. मौजूदा सीरीज में उन्होंने क्रमश: 29, 50, 0, 14, 11, 15*, 0 का स्कोर बनाया है. (फोटो-ICC)
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने स्पिन ट्रैक पर अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने मैच की पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए. सिराज ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और जो रूट (Joe Root) जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया. वो भारतीय स्पिनर्स के मददगार के तौर पर नजर आए और उन्होंने अश्विन, अक्षर और सुंदर के बोझ को कम करने में मदद की. (फोटो-BCCI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़