Advertisement
trendingPhotos821288
photoDetails1hindi

कौन हैं Natasha Poonawalla! बॉलीवुड सेलेब्स के संग ये PHOTOS देख रह जाएंगे दंग

भारत के वैक्सीन मैन अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की पत्नी नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) बॉलीवुड सेलेब्रिटी नहीं हैं लेकिन वह पॉपुलैरिटी में किसी बॉलीवुड से कम भी नहीं हैं.  प्रसिद्ध फैशनिस्टा और सोशलाइट नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) की इन PHOTOS को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स के बीच उनकी कितनी गाढ़ी दोस्ती है... 

खास है नताशा की पहचान

1/11
खास है नताशा की पहचान

भारत के वैक्सीन मैन अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की पत्नी नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) भारत की जानी मानी हस्तियों में शामिल हैं.

फैशन इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक है दोस्ती

2/11
फैशन इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक है दोस्ती

करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, मनीष मल्होत्रा से लेकर कई सेलेब्स नताशा के करीबी दोस्त हैं.

नहीं हैं परिचय की मोहताज

3/11
नहीं हैं परिचय की मोहताज

नताशा पूनावाला एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है.

अदार पूनावाला की पत्नी हैं नताशा

4/11
अदार पूनावाला की पत्नी हैं नताशा

वह एक प्रसिद्ध फैशनिस्टा और सोशलाइट हैं और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस वैक्सीन के स्थानीय निर्माता, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी हैं.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की निदेशक भी हैं

5/11
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की निदेशक भी हैं

नताशा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की निदेशक भी हैं, जो लंबे समय से भारत में सामाजिक कारणों का चेहरा रही हैं.

वैक्सीन के लिए दिया समय

6/11
वैक्सीन के लिए दिया समय

पिछले महीनों में, नताशा ने अपने पति के साथ अपना समय कोरोनोवायरस संक्रमण की वैक्सीन बनवाने में लगाया है.

मुंबई में भी है बंगला

7/11
मुंबई में भी है बंगला

अदार और नताशा पूनावाला का आधिकारिक निवास पुणे में है, लेकिन उनके पास मुंबई में एक बंगला भी है.

8/11

वह अक्सर करीना कपूर खान, मलाइका अरोरा, करिश्मा कपूर, करण जौहर, सोनम कपूर और अन्य की पसंद के साथ बॉलीवुड हस्तियों के संग स्पॉट की जाती हैं.

2006 में हुई थी शादी

9/11
2006 में हुई थी शादी

नताशा ने 15 दिसंबर 2006 को अदार से शादी की, जो विल्लू पूनावाला और साइरस पूनावाला के इकलौते बेटे हैं. 

पूनावाला दंपति के दो बेटे हैं

10/11
पूनावाला दंपति के दो बेटे हैं

दंपति के दो बेटे हैं जिनका नाम साइरस और डेरियस है.

करीना के संग क्रिसमस

11/11
करीना के संग क्रिसमस

क्रिसमस 2020 पर, नताशा और अदार को करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर पर देखा गया था. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@NatashaPoonawala

ट्रेन्डिंग फोटोज़