Advertisement
trendingPhotos727279
photoDetails1hindi

PICS: मिलिए भोजपुरी के इन सुपरस्टार्स की रियल वाइफ से

जब दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) संघर्ष ही कर रहे थे कि घरवालों ने उनकी शादी करवा दी थी.

दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ

1/5
दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ

जब दिनेशलाल यादव संघर्ष ही कर रहे थे कि घरवालों ने उनकी शादी करवा दी. ये सन 2000 की बात है और उनकी पत्नी का नाम आम्रपाली दुबे या पाखी हेगड़े नहीं बल्कि मंशा देवी है, जो मुंबई में रहती हैं. उनके 2 बेटे भी हैं आदित्य और अमित. ये अलग बात है कि पहले उनका नाम पाखी हेगड़े से जुड़ा था और अब आम्रपाली दुबे से जुड़ता है, लेकिन उनके बिजनेस में लाइमलाइट में रहने के लिए ऐसी खबरें भी जरूरी हैं. 2008 में बतौर लीड एक्टर आई उनकी मूवी ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ ने उनको सबका चहेता तो बना ही दिया है, उनको नया नाम भी दे दिया ‘निरहुआ’.

रवि किशन

2/5
रवि किशन

कभी रवि किशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर मिथुन के तौर पर अवतरित हुए थे और एक दिन वह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार बन गए. ये अलग बाद है कि वो लगातार बड़ी हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन रोल करते रहे, हालांकि अब वो उस दौर में हैं, जहां उनका नाम किसी से जुड़ता नहीं है. लेकिन उनकी पत्नी प्रीति नजर आई थीं, उनके गोरखपुर लोकसभा चुनाव के वक्त, महिलाओं को लेकर अपने पति के लिए इलेक्शन कैम्पेन करते हुए. उन दोनों के 4 बच्चे हैं और सभी एक साथ मुंबई में ही रहते हैं.

मनोज तिवारी

3/5
मनोज तिवारी

कभी मनोज तिवारी और उनकी दोस्त रानी तिवारी ने एक साथ सिंगर बनने का सपना देखा था. कैरियर की शुरुआत भी साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों से हुई. बाद में दोनों ने शादी कर ली. 2003 में मनोज तिवारी की मूवी ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ सुपरहिट हुई तो, मनोज भोजपुरी फिल्मों के आइकॉन बनने की दिशा में बढ़ने लगे, लेकिन उनकी पत्नी धीरे-धीरे तनाव में रहने लगीं. कहते हैं श्वेता तिवारी से मनोज की बढ़ती नजदीकियां रानी को अच्छी नहीं लगीं. 'बिग बॉस' में आने से पहले ही रानी उनसे अलग रहने लगीं. 'बिग बॉस' में पहली बार मनोज ने अपनी जिंदगी की इस समस्या का जिक्र किया. 2011 में रानी ने मनोज से तलाक के कागजों पर साइन करवा लिए. रानी हमेशा मीडिया से दूर रहीं. दोनों के एक बेटी भी है.

पवन सिंह

4/5
पवन सिंह

'लॉलीपॉप लागेलू...' गाने ने पवन सिंह की लोकप्रियता कई देशों में बसे भोजपुरी मूल के लोगों तक पहुंचा दी. उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहा है, लेकिन 2018 में उनकी शादी बलिया के रसूखदार परिवार की बेटी ज्योति सिंह से हुई, तब लोगों को पता चला कि उनकी एक शादी पहले ही हो चुकी है. ज्योति सिंह शादी के वक्त फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर रही थीं. दिलचस्प बात है कि जिस तारीख यानी 5 मार्च को पवन सिंह की दूसरी शादी हुई, उसी तारीख को 2015 में शादी के 3 महीने बाद अपनी पहली पत्नी नीलम को पवन मुंबई लेकर आए थे, और 8 मार्च को नीलम ने पंखे से लटककर सुसाइड कर ली थी. कहा गया था कि पवन उनको समय नहीं दे पा रहे थे, जिससे वो तनाव में थीं.

खेसारीलाल यादव

5/5
खेसारीलाल यादव

खेसारीलाल यादव की शादी भी फिल्मों में आने से पहले ही हो चुकी थी. उनकी पत्नी का नाम है चंदा. दोनों साथ में दिल्ली में रहा करते थे. उनके बच्चों का नाम है ऋषभ और कृति. कृति तो एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने पापा की ही भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हनियां गंगा पार के’ से डेब्यू कर चुकी हैं. इसके लिए कृति को एक अवॉर्ड भी दिया गया था. इस मूवी में खेसारी लाल के साथ हीरोइन काजल राघवानी थी, जिसके साथ कई फिल्मों में काम करने की वजह से लोग काजल के साथ उनका नाम जोड़ने लगे हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़