बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर जानते हैं उनकी और नवाब शाह (Nawab Shah) की लवस्टोरी..
एक्ट्रेस पूजा बत्रा और एक्टर नवाब शाह ने पिछले साल सात फेरे लेकर पति-पत्नी बने थे. दोनों ने पिछले साल जुलाई में दिल्ली में शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था.
वहीं बीते दिनों पूजा ने तस्वीर शेयर कर बताया था कि नवाब ने उन्हें परिवार के सामने कैसे प्रपोज किया था.
पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास तस्वीर शेयर करते इस रोमांटिक पल को फैंस के साथ शेयर किया था.
इस तस्वीर में उनके पति नवाब शाह उन्हें प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूजा ने बताया था कि कैसे एक दिन अचानक नवाब ने उन्हें घुटनों के बल बैठकर रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज करके सरप्राइज दिया था. जिसके बाद वह नवाब को मना नहीं कर सकीं.
आपको बता दें कि पूजा ने नवाब से दूसरी शादी की है.
इससे पहले उन्होंने अमेरिका में बसे सर्जन सोनू अहलूवालिया से शादी की थी.
लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकी और दोनों का तलाक हो गया था.
1993 में उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था.
भले ही पूजा बत्रा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैंस फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@PoojaBatra
ट्रेन्डिंग फोटोज़