Rajiv Kapoor Demise: बॉलीवुड फिल्म निर्माता राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का आज 58 साल की उम्र में निधन हो गया. राजीव कपूर को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉकटर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऐसे मुश्किल समय में रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) अपने छोटे भाई के साथ थे. उन्हें अस्पताल से पार्थिव शरीर के साथ बाहर निकलते देखा गया. रणधीर कपूर हताश-परेशान नजर आए.
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही उनके भाई रणधीर (Randhir Kapoor) अस्पताल पहुंचे थे. उनकी मौत के वक्त वो उनके साथ थे. अस्पताल से राजीव का पार्थिव शरीर लेकर रणधीर वापस लौटे. वे इस मुश्किल वक्त में खुद को संभालते दिखे. छोटे भाई को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था.
रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के भतीजे अरमान जैन भी अस्पताल में थे उन्होंने अपने मामा को संभाला और उनका पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे. वो काफी जिम्मेदार लग रहे थे.
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के अंतिम दर्शन के लिए अरमान जैन (Armaan Jain) और आदर जैन दोनों ही भाई पहुंचे थे.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी अपने घर से निकल कर चाचा राजीव (Rajiv Kapoor) के घर की ओर निकली थीं. वे भी काफी परेशान थीं. उनकी आंखें नम थीं. जल्द ही करीना मां बनने वाली हैं.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी अपनी मां बबीता कपूर के साथ राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के घर पर पहुंची थी. दोनों काफ परेशान नजर आ रही थीं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी मां नीतू कपूर के साथ राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के घर पहुंचे, जहां उनका पार्थिव शरीर लाया गया है. दोनों अभी तक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के जाने के गम से उभर नहीं सके हैं.
पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद चाचा राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के देहांत की खबर से बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को काफी दुख पहुंचा है. वे भी काफी परेशान नजर आए.
एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी कपूर परिवार के दुख में शरीक होने पहुंची. बता दें, तारा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कजिन अरमान जैन की अच्छी दोस्त हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़