Advertisement
trendingPhotos699679
photoDetails1hindi

मास्क पहने नजर आईं Rana Daggubati की दुल्हन, VIRAL हुईं PHOTOS

'बाहुबली' एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. लॉकडाउन में परिवार वालों के बीच उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज संग सगाई कर ली थी. 

मिहीका ने शुरू की शादी की तैयारियां

1/8
मिहीका ने शुरू की शादी की तैयारियां

मिहीका बजाज अपनी शादी को लेकर काफी उत्सुक हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने शादी की तैयारी की एक झलक पेश की है. ट्रेडिशनल लहंगे में मिहीका बजाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

अगस्त में होगी शादी!

2/8
अगस्त में होगी शादी!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें से राणा दग्गुबाती इस साल अगस्त के महीने में मिहीका बजाज संग शादी कर सकते हैं. 

कोरोना संकट में ऐसे होगी शादी

3/8
कोरोना संकट में ऐसे होगी शादी

मिहीका बजाज ने लहंगे के साथ मास्क लगाए अपनी फोटो शेयर की है. तो उम्मीद है कि Covid 19 के कहर के बीच दूल्हा-दुल्हन इसी तरह से मास्क लगाए शादी की रस्म अदा करते नजर आएंगे.

मास्क लगाए होने वाली दुल्हन की फोटो

4/8
मास्क लगाए होने वाली दुल्हन की फोटो

मिहीका बजाज ने लहंगे के मैचिंग मास्क पहने फोटो शेयर की है. मिहीका बजाज  की ये फोटो बेहद खूबसूरत लग रही है. शादी में वो कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरी सावधानी रखेंगी ऐसा फोटो देखने से लग रहा है. 

बेहद कीमती जादू माला

5/8
बेहद कीमती जादू माला

मिहीका बजाज ने दुल्हन के इस गेटअप में 18 पोल्का, रूबी और गुलाबी नगों से सजा बेहद कीमती जादू माला पहना हुआ है जो कि उनकी खूबसूरती में चारचांद लगा रहा है. 

खास मांग टीका

6/8
खास मांग टीका

ट्रेडिशनल लहंगे के साथ मिहीका बजाज ने मैचिंग मांग टीका भी पहना हुआ है जो कि बेहद खूबसूरत लग रहा है. 

सोने का ब्रेसलेट

7/8
सोने का ब्रेसलेट

मिहीका बजाज के हाथ में सोने का बेहद खूबसूरत ब्रेसलेट देखने को मिल रहा है जो कि 22 कैरेट गोल्ड का है. 

चेहरे पर दिखी शादी की रौनक

8/8
चेहरे पर दिखी शादी की रौनक

मिहीका बजाज के चेहरे की खुशी देखर ये साफ दिख रहा है कि वो अपनी शादी को लेकर कितनी उत्साहित हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़