Advertisement
trendingPhotos677229
photoDetails1hindi

Radhika Apte से लेकर ये Bollywood Celebs फिल्मों के लिए उतार चुके हैं कपड़े

आज हम बात कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों की करेंगे, जो फिल्मों में अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए कपड़े तक उतार चुके हैं. 

राधिका आप्टे

1/6
राधिका आप्टे

राधिका आप्टे बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस हैं. फिल्म 'पार्च्ड' में राधिका का अभिनय काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा फिल्म में एक बोल्ड सीन के दौरान उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए. राधिका के इस बोल्ड ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. 

आमिर खान

2/6
आमिर खान

आमिर खान ऐसे ही नहीं हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं. 'दंगल' में वजन बढ़ाने से लेकर 'पीके' फिल्म में कपड़े उतारने तक आमिर खान ने फिल्मों में अपने किरदार को अपना 100 प्रतिशत दिया. साल में अब आमिर की एक ही फिल्म रिलीज होती है लेकिन जिस फिल्म में वो नजर आते हैं वो ब्लॉकबस्टर ही साबित होती है. इस साल क्रिसमस के मौके पर आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने वाली है.  

रणबीर कपूर

3/6
रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. ये फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन रणबीर का न्यूड सीन जरूर चर्चा में आ गया. 'सांवरिया' के अलावा फिल्म 'संजू' में भी रणबीर का न्यूड सीन देखने को मिल चुका है. 'संजू' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी. 

जॉन अब्राहम

4/6
जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम बॉलीवुड से बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन फिल्म 'न्यूयॉर्क' में अपने कपड़े उतार चुके हैं. जेल के एक सीन के दौरान आप फिल्म में उन्हें न्यूड देख सकते हैं. 

राजकुमार राव

5/6
राजकुमार राव

'न्यूटन' और 'स्त्री' जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके राजकुमार राव बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं उनकी नेचुरल एक्टिंग के लाखों कायल हैं, फिल्म 'शाहिद' में भी उनके किरदार को काफी पसंद दिया. 'शाहिद' फिल्म में एक सीन के दौरान राजकुमार राव न्यूड नजर आए. . 

Neil Nitin Mukesh

6/6
Neil Nitin Mukesh

'साहो' एक्टर नील नितिन मुकेश ने कम ही बॉलीवुड फिल्में की हैं लेकिन अपने अभिनय और किरदार से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म 'जेल' में नील नितिन मुकेश ने एक सीन के लिए अपनी कपड़े उतारे थे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़