Upcoming Web Series This Week: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही है. लेकिन ये हफ्ता पहले से थोड़ा ज्यादा मसालेदार होगा क्योंकि इस हफ्ते सीरीज के साथ-साथ आ रहे हैं दो नए शोज भी.
Tera Chhalaava: इस हफ्ते क्राइम थ्रिलर ‘तेरा छलावा’ वेब सीरीज रिलीज हो रही है. इस सीरीज का खास चेहरा हैं कविता कौशिक जो इससे ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इस सीरीज में अलग-अलग पांच कहानियां हैं. जिनमें से एक कहानी हैप्पी एनिवर्सरी में कविता कौशिक नजर आएंगी. ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर 7 जुलाई को रिलीज होगी.
Vikram: कमल हासन की विक्रम ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और अब जो दर्शक इसे देखने से चूक गए वो खुश हो जाएं क्योंकि इसी हफ्ते विक्रम ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. 8 जुलाई को ये फिल्म हॉटस्टार पर आ रही है. जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित होंगे.
Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd: अगर सीधी सादी जिंदगी के उतार चढ़ाव से भरपूर सीरीज देखना चाहते हैं तो इस हफ्ते रिलीज होने जा रही ह सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड. इस सीरीज में 6 एपिसोड होंगे. ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिससे साफ है कि इसकी कहानी दिलों को छूने वाली होगी. सीरीज 8 जुलाई को रिलीज होगी.
Ranveer Vs Wild: इस हफ्ते ओटीटी पर सिर्फ वेब सीरीज ही नहीं बल्कि दो शो भी धमाका करने जा रहे हैं जिनमें से एक है Ranveer Vs Wild. जी हां...बियर ग्रिल की जगह इस बार जंगल में रणवीर सिंह एडवेंचर करते हुए नजर आने वाले हैं. ये शो 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आएगा. जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है.
Koffee With Karan 7: कॉफी विद करन के नए सीजन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था और अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. कॉफी विद करन के सातवें सीजन की शुरुआत 7 जुलाई को ही होने जा रही है. जिसमें इस बार करण के साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, रश्मिका मंदाना, अक्षय कुमार और विजय देवरकोंडा कॉफी पीते हुए नजर आएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़