छोटे परदे पर दमदार किरदार निभाने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने हाल ही में अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. भीगे बदन में रश्मि ने तापमान बढ़ा दिया है. आप भी देखें ये दिलकश फोटोज.
रश्मि देसाई को बिग बॉस 13 के बाद से एक अलग लेवल की पॉपुलैरिटी हासिल हुई है और यही कारण है कि अदाकारा अपने फैशन से फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. हसीना का सोशल मीडिया उनके एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक्स से भरा पड़ा है, जहां वह रिस्की सिल्हूट्स पहनने में बिल्कुल भी हिचकचाती नहीं हैं. (Pic Credit: Rashami Desai Instagram )
रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने शानदार लुक से सभी का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटो उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की है. रश्मि देसाई (Rashami Desai Photo) इन फोटो में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. (Pic Credit: Rashami Desai Instagram )
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपना ये लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. इन फोटो में देखा जा सकता है कि, रश्मि देसाई (Rashami Desai) शॉवर के नीचे खड़ी हैं और पानी में फोटोशूट करवा रही हैं. पानी की बूंदे रश्मि में चेहरे पर पड़ती दिखाई दे रही हैं. (Pic Credit: Rashami Desai Instagram)
फोटो में रश्मि ने ब्लैक कलर की शानदार सीक्वेंस ड्रेस पहनी हुई है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. इस लुक में वो काफी जबरदस्त लग रही हैं. वहीं मेकअप के लिए रश्मि ने डेवी फाउंडेशन, पर्पल आई-शैडो, कोहल्ड आईज और डार्क रेड लिप्स उनके लुक को और जानलेवा बना रहे हैं. (Pic Credit: Rashami Desai Instagram )
रश्मि देसाई (Rashami Desai) को आखिरी बार 'नागिन 4' में देखा गया था. जिसके जरिए रश्मि ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. रश्मि देसाई ने टीवी की जगत में सीरियल 'उतरन' से कदम रखा था. इसके बाद वो 'दिल से दिल तक' सीरियल में बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं. बता दें कि, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में भी साथ नजर आए थे. (Pic Credit: Rashami Desai Instagram )
ट्रेन्डिंग फोटोज़