Advertisement
trendingPhotos1195585
photoDetails1hindi

Ajay Devgan के प्यार में हर मर्यादा भूल बैठी थीं ये दोनों एक्ट्रेस, शूटिंग सेट पर ही नोंच डाले थे एक दूसरे के बाल!

Ajay Devgan Affairs: जितने बड़े स्टार थे अजय देवगन इन्हें चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं थी. इस लिस्ट में उस दौर की हीरोइन भी शामिल थीं और उनका नाम दो ऐसी एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा जिन्होंने अजय के इश्क में पागल होकर एक दूसरे से भी दुश्मनी मोल ले ली थी.

1/6

अजय देवगन जहां आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं तो वहीं 90 के दशक में भी उनका जलवा कुछ कम नहीं था. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी थी. इस लिस्ट में फूल और कांटे, दिलवाले, जिगर और इश्क समेत कई फिल्में शामिल हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/6

उस दौर में दो एक्ट्रेस के साथ अजय देवगन का नाम खूब जुड़ा. हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की दो टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन और करिश्मा कपूर. दोनों का नाम अजय देवगन के साथ खूब जुड़ा. भले ही इस रिश्ते से ये कितना ही इंकार करते रहे हों लेकिन मीडिया में अजय को लेकर करिश्मा और रवीना की कैट फाइट के खूब चर्चे होते थे. (फोटो – सोशल मीडिया)      

3/6

अजय देवगन ने रवीना के साथ कई फिल्में की थी और इसी दौरान दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. ये दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे और मीडिया में इनके अफेयर की खबरें जोरों पर थीं लेकिन फिर अजय देवगन का नाम अचानक से करिश्मा कपूर के साथ जुड़ने लगा. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/6

जिगर फिल्म में अजय और करिश्मा की जोड़ी साथ नजर आई जो फैंस को खूब भाई. कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इनकी नजदीकियां बढ़ी थी और अजय देवगन रवीना को भूलकर करिश्मा संग प्यार की पींगें बढ़ाने लगे थे. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/6

मीडिया रिपोर्ट्स में उस वक्त इनके रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा गया. कहा जाता था कि घंटो दोनों फोन पर बातें करते रहते हैं और जल्द ही इनकी शादी की खबरें भी आने लगीं. जब ये खबर रवीना टंडन को मिली तो वो बौखला गईं. उस वक्त रवीना काफी गुस्से में थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)

6/6

कहा जाता है कि इसी वजह से जब ये दोनों एक साथ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी. एक गाने की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ा और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने एक दूसरे के बाल तक नोंच लिए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)        

ट्रेन्डिंग फोटोज़