फाल्गुनी पाठक के सॉन्ग 'याद पिया की आने लगी' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रिया सेन (Riya Sen) ने बॉलीवुड को अलविदा कहने के पीछे एक अजीब वजह बताई है.
1998 में फाल्गुनी पाठक के गीत 'याद पिया की आने लगी' के म्यूजिक वीडियो ने रिया को पहचान तो दिया दी लेकिन फिल्मों और संगीत वीडियो में उनका यौन शोषण उन्हें इतना असहज कर गया कि उन्होंने काम करना बंद करने का फैसला किया. क्योंकि वह डेब्यू के समय स्कूल में पढ़ती थीं और उस दौरान उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा. जो बाद में भी जारी रहा.
रिया सिर्फ 16 साल की थीं, जब उन्होंने संगीत वीडियो में अभिनय किया था और बाद में निर्देशक भारतीराजा के तमिल रोमांटिक ड्रामा ताज महल के साथ 1999 में अपनी सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत की.
हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA में प्रकाशित खबर के अनुसार हाल ही में एक इंटरव्यू में, लेबल के बारे में बात करते हुए यह सब बताया.
रिया ने कहा, "सेक्सी और बोल्ड जैसे टैग मिलना बहुत ही भयानक, भयानक था. उस के साथ रहना. मैं स्कूल में थी जब सेक्सी का टैग मेरे रास्ते में आने लगा. इतना दबाव था. हमेशा सही दिखने के लिए, एक निश्चित तरीका. यहां तक कि जब मैं बाहर गई, तो लोगों को यह धारणा थी कि ओह रिया सेन! क्योंकि उन्हें लगता है कि आप जो स्क्रीन पर हैं, वहीं आप वास्तविक जीवन में भी हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपने आप को बहुत असहज, बहुत असहज पाया. ऐसा लग रहा था कि वह लड़की मैं नहीं थी. मैं हर दिन सेट पर नहीं जा सकती थी, अपने बालों को घंटों के लिए कर्ल करवाती थी, और मेकअप के साथ बैठी रहती थी.'.
बस ऐसे ही एक दिन मैंने सोचा समझा और उस समय बॉलीवुड फिल्मों में काम करना बंद करने का एक सचेत निर्णय लिया.
काम के मोर्चे पर, रिया वर्तमान में एमएक्स प्लेयर के एक शो 'पति पत्नी और वो' में दिखाई दे रही हैं
वह कहती हैं, "मैं बॉलीवुड के फॉर्मूला वाली फिल्मों में काम करने की तुलना में इस दुनिया में बेहतर हूं. मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं बॉलीवुड फिल्में बुरी हैं, लेकिन मैं जहां हूं वहां बहुत खुश हूं."
बॉलीवुड में वापसी के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. फोटो साभार: instagram@RiyaSen
ट्रेन्डिंग फोटोज़