संजय दत्त (Sanjay Dutt) की लाइफ में कुछ लोगों की खास अहमियत है, वह जीवन के बेहद बुरे दौर से गुजर चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने संजय दत्त का हाथ हमेशा थामे रखा.
सलमान खान और संजय दत्त की दोस्ती एक मिसाल के तौर पर देखी जाती है. जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में दोनों ने एक-दूसरे के साथ खड़े रहे. बात अगर 90 की जाए तो सलमान और संजय ये दो ही एक्टर्स थे जिनका स्टाइल लाजवाब था, इन दोनों की टक्कर में बहुत कम एक्टर्स थे.
दोनों ने साथ में 'चल मेरे भाई' फिल्म की थी, इसमें करिश्मा कपूर भी थीं, फिल्म में संजय-सलमान ने एक-दूसरे के भाई का किरदार निभाया था लेकिन बात अगर रीयल लाइफ की हो तो भी संजय दत्त और सलमान खान के बीच बिल्कुल भाई जैसी ही बॉन्डिंग है.
संजय दत्त और सलमान खान एक-दूसरे पर बहुत विश्वास करते हैं, बॉलीवुड के इतिहास में दोनों की दोस्ती के किस्से मशहूर हैं. मीडिया में इनकी दोस्ती के खूब चर्चे रहते हैं. हालांकि कहते हैं ना रिश्ता कितना भी मजबूत हो कभी न कभी कुछ न कुछ खटास हो ही जाती है, ऐसा ही कुछ इनकी दोस्ती के साथ भी हुआ था, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सालों पहले संजय दत्त और सलमान खान के बीच अनबन की खबरें आई थीं.
जब लास्ट टाइम संजय दत्त साल 2014 में जेल से बाहर आए, तब सलमान खान उनसे मिलने उनके घर तक नहीं गए. दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने संजय को अपनी एक्स मैनेजर रेशमा को बतौर अपनी मैनजर रखने के लिए कहा था. कहा गया कि संजय दत्त ने रेशमा शेट्टी को हायर भी किया, लेकिन कई महीनों बाद भी उन्हें कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला. उस समय संजय और सलमान के रिश्ते में खटास आ गई थी.
संजय दत्त ने पता किया तो रेशमा और उनकी टीम ने बाबा की फीस इतनी बढ़ा रखी थी कि वह निर्माताओं की पहुंच से बाहर हो गए थे. संजय दत्त इस बात को लेकर रेशमा और उनकी टीम से काफी गुस्सा हुए, इस बात का बुरा सलमान खान को लगा. खैर, इनके बीच की गलतफहमियां भी दूर हुईं, दोनों टीवी शो 'बिग बॉस' में भी कई बार एक-साथ नजर आ चुके हैं, संजय दत्त 'बिग बॉस 5' को होस्ट कर चुके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़