Advertisement
trendingPhotos945436
photoDetails1hindi

Shah Rukh Khan की भतीजी के आगे बेटी Suhana भी पड़ जाती हैं फीकी! Photos में देखें हुस्न का जलवा

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बच्चों के बारे में तो हर कोई जानता है. उनके बच्चे भी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. चाहे उनके बेटों की बात करें या फिर बेटी सुहाना खान की, लेकिन आज हम शाहरुख के परिवार के एक और सदस्य के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आपने शायद ही सुना हो. इनका नाम आलिया छिब्बा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन हैं आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) और इनका शाहरुख खान से क्या रिश्ता है?

 

आईपीएल के दौरान तस्वीरें हुईं वायरल

1/7
आईपीएल के दौरान तस्वीरें हुईं वायरल

आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) की तस्वीरें दुबई में खेले गए आईपीएल के दौरान खूब वायरल हुई थीं. वो शाहरुख की बर्थडे पार्टी में भी नजर आई थीं, जिसके बाद लोग यही जानना चाह रहे थे कि आखिर ये हैं कौन और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके परिवार के इतना करीब कैसे हैं? ऐसे में हम आपकी उलझन दूर कर देते हैं. 

 

शाहरुख खान से है ये रिश्ता

2/7
शाहरुख खान से है ये रिश्ता

आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) गौरी खान के भाई विक्रांत की बेटी हैं यानी गौरी की भतीजी हैं. इस लिहाज से वो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की भी भतीजी हुईं और सुहाना और आर्यन की बहन. आलिया छिब्बा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट करती हैं. 

 

ऐसे आई थीं लाइमलाइट में

3/7
ऐसे आई थीं लाइमलाइट में

आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) सबसे पहले 2019 में लाइमलाइट में आई थीं जब सुहाना खान (Suhana Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की तस्वीरें वायरल हुईं. ये दोनों आलिया की शादी में ही गए थे. शादी में पहली बार लोगों को सुहाना और आलिया साथ नजर आई थीं. 

 

आलिया छिब्बा शाहरुख की फैमिली के क्लोज

4/7
आलिया छिब्बा शाहरुख की फैमिली के क्लोज

आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) अपनी बुआ गौरी खान (Gauri Khan) से भी काफी अटैच लगती हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के भी काफी क्लोज हैं. आलिया अक्सर शाहरुख के परिवार के साथ वक्त बिताती हैं. 

 

आलिया छिब्बा हैं मैरिड

5/7
आलिया छिब्बा हैं मैरिड

आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे की उनकी शादी हो चुकी है. वो काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं और लेटेस्ट ट्रेंड से खुद को हमेशा अपडेट रखती हैं. वैसे उनकी शादी महज 21 साल की उम्र में ही हो गई थी. 

 

आलिया छिब्बा हैं डिजाइनर

6/7
आलिया छिब्बा हैं डिजाइनर

आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) ने डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और वो कोरोना काल में ही अपनी दो ब्रांड्स भी खोल चुकी हैं. उन्होंने स्टाइलिश मास्क का भी प्रोडक्शन शुरू किया है. 

 

आलिया छिब्बा हैं स्टाइलिश

7/7
आलिया छिब्बा हैं स्टाइलिश

आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) बहन सुहाना खान (Suhana Khan) की तरह ही काफी बोल्ड हैं. आलिया की इंस्टाग्राम पर खूब फैन फॉलोइंग है. उन्हें एक लाख से ज्यादा लोग पसंद करते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़