बिक्री शुरू होने के के तीन घंटे के भीतर ही 'वर्ल्ड क्रूज' के सभी 700 टिकट बिक गए. इसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महामारी के बावजूद लोगों में लग्जरी क्रूज को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस लग्जरी क्रूज की भव्य यात्रा के लिए टिकट की कीमत 73499 डॉलर यानी 54.96 लाख रुपये से शुरू होते हैं और एक मास्टर सूट के लिए प्रति व्यक्ति 199999 डॉलर यानी करीब 1.49 करोड़ रुपये चुकाने पड़ते हैं. हालांकि इसके बावजूद लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखा और लोगों ने सिर्फ 3 घंटे में ही सभी 700 टिकट बुक कर लिए. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)
वर्ल्ड क्रूज (World Cruise) के यात्रा की शुरुआत जनवरी 2024 में मियामी (Miami) से शुरू होगी और 34500 समुद्री मील (Nautical Mile) की यात्रा के दौरान क्रूज 5 अलग-अगल महाद्वीपो में स्थित 31 देशों के 66 बंदरगाहों (Ports) पर रुकेगा. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)
वर्ल्ड क्रूज (World Cruise) 34500 समुद्री मील की यात्रा चार महीने से अधिक समय में पूरा करेगा और इस दौरान सवार यात्री लग्जरी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)
वर्ल्ड क्रूज (World Cruise) में कसीनो, जॉगिंग ट्रैक, पैडल टेनिस कोर्ट बना हुआ है. इसके अलावा ड्यूटी फ्री बुटीक और थिएटर की सुविधा भी मौजूद है. प्रत्येक सुइट में बालकनी है, दो बाथरूम और दो प्राइवेट बालकनी भी मौजूद हैं. लक्जरी लाइनर में एक शानदार रूफटॉप पूल और विशाल पूल डेक है. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)
रीजेंट सेवन सीज के अध्यक्ष और सीईओ जेसन मोंटेग (Jason Montague) ने कहा, 'लोगों के इस क्रेज ने सभी उम्मीदों को पार कर लिया है और हमारा मनोबल बढ़ाया है.' उन्होंने कहा, 'पहले के मुकाबले इस बार इस लग्जरी क्रूज में लोगों की ज्यादा दिलचस्पी है. हमने पाया है कि इस बार पिछले मेहमानों से अलग नए यात्रियों ने भी टिकट बुक कराए हैं और हमने पहली बार यात्रियों में इतनी वृद्धि देखी है.' (फोटो सोर्स- डेलीमेल)
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से क्रूज इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है, क्योंकि ज्यादातर देशों ने संक्रमण रोकने के लिए सीमाओं को सील कर दिया था और हजारों क्रूज समुद्र में फंस गए थे. इस दौरान कई क्रूज लाइनर्स वायरस से संक्रमित हो गए थे और कुछ की मौत भी हो गई. हालांकि अब दुनियाभर के देशों में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में तेजी आने के साथ ही क्रूज फिर से समुद्र की ओर बढ़ रहे हैं. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)
ट्रेन्डिंग फोटोज़