Advertisement
trendingPhotos701873
photoDetails1hindi

फिल्म सिटी में फिर हुई रौनक, कोरोना से बचाव के साथ शुरू की गई शूटिंग- SEE PHOTOS

 शूटिंग के पहले दिन सेट पर पहुंचने वाले सीमित कलाकारों और प्रोडक्शन टीम के सदस्य खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. इतने लंबे अंतराल के बाद लाइट्स, कैमरा और एक्शन शब्द सुनने के लिए रोमांचित थे. 

ऐसा था दोनों सेट का नजारा

1/6
ऐसा था दोनों सेट का नजारा

शूटिंग के दौरान खास ख्याल

2/6
शूटिंग के दौरान खास ख्याल

यहां हम देख सकते हैं कि टीम के सदस्य PPT किड में नजर आ रहे हैं.

कैमरा मैन भी अलर्ट

3/6
कैमरा मैन भी अलर्ट

कैमरा मैन भी पूरी तरह फेस कवर करके सेफ्टी का ध्यान रखते दिखे.

एंसा था ग्रेसी सिंह का गेटअप

4/6
एंसा था ग्रेसी सिंह का गेटअप

संतोषी माता का किरदार निभाने वाली ग्रेसी सिंह का अंदाज पहले दिन कुछ इस तरह नजर आया. वह काफी कॉन्फीडेंट नजर आईं. 

सामान लेने देने में भी सावधानी

5/6
सामान लेने देने में भी सावधानी

हम देख सकते हैं कि सेट पर किसी तरह की कोताही नजर नहीं आ रही. 

खुद ही किया लुक सेट

6/6
खुद ही किया लुक सेट

तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि कोरोना से बचने के लिए कलाकार अपने लुक को खुद ही सेट कर रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़