'भाभी जी घर पर हैं!'(Bhabi Ji Ghar Par Hai!) में 'अंगूरी भाभी' का रोल निभा रही शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बना ली है. आपको बता दें कि उन्होंने साल 2016 में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को रिप्लेस करके इस शो में एंट्री की थी.
शो में सीधी-साधी दिखने वाली अंगूरी भाभी असल ज़िंदगी में काफी luxurious लाइफ जीना पसंद करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभांगी अत्रे कुल 15 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की मासुमियत और उनके बोलने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है.पर क्या आप जानते हैं की टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने वाली शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल में हो गई थी? तो चलिए आज जानते हैं शुभांगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.
शुभांगी अत्रे ने शो 'भाभी जी घर पर हैं!'(Bhabi Ji Ghar Par Hai!) में ‘अंगूरी भाभी’ के रोल के लिए 80 लड़कियों के साथ इंटरव्यू दिया था. शो मेकर्स उनकी ऐक्टिंग से काफी इम्प्रेस हुए जिसके बाद शुभांगी को इस रोल के लिए सिलेक्ट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभांगी इस शो के एक एपिसोड के करीब 40 हजार रुपय लेती हैं. हालांकि, करियर के शुरुवाती दौर में उन्हें सिर्फ 300 रुपये सैलरी मिलती थी.
शुभांगी अत्रे की शादी 19 साल की उम्र में हो गई थी.उनके पति का नाम पीयूष है जो की पेशे से बिजनसमैन हैं. हालांकि दोनों एक दूसरे को 10वीं क्लास से जानते थे. फिलहाल शुभांगी और पीयूष की 13 साल की एक प्यारी सी बेटी है. शुभांगी ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तब इनकी बेटी 2 साल की थी.
शुभांगी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में एकता कपूर के टीवी शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से की थी. इसके बाद उन्होंने 'दो हंसो का जोड़ा', 'करम अपना अपना', 'चिड़िया घर', 'अधूरी कहानी हमारी' जैसे कई सीरीयल में काम किया.
एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी ने बताया था कि, उन्हे झुमको का बहुत शौक है. एक्ट्रेस के पास 600 से ज्यादा इयररिंगस का कलेक्शन है. इसके अलावा शुभांगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़