Advertisement
trendingPhotos1197413
photoDetails1hindi

Mars Grand Canyon Pictures: मंगल ग्रह की चौंका देने वाली तस्वीरें आईं सामने, देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

Mars Grand Canyon Pictures: लोग दशकों से सोच रहे हैं कि क्या मंगल ग्रह भविष्य में मनुष्यों के लिए रहने योग्य ग्रह हो सकता है. अंतरिक्ष एजेंसियों ने लाल ग्रह पर पानी का भी पता लगा लिया है. हालांकि यह अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि मंगल पर जीवन संभव है या नहीं. इस बीच यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने मंगल ग्रह की अपनी ग्रैंड कैन्यन की तस्वीरें जारी की हैं. ये तस्वीरें निश्चित रूप से आपको स्तब्ध कर देंगी. मंगल ग्रह की ग्रैंड कैन्यन की मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें लाल ग्रह के चमकीले रंग और खूबसूरत मैदान दिखाती हैं.

1/5

1. मंगल ग्रह की ग्रैंड कैन्यन

ये लगभग 8000 मीटर गहरी ट्रफ है जो वैलेस मेरिनरिस के सबसे उत्तरी भाग में है, जो 3000 किलोमीटर लंबी 'मंगल ग्रह की ग्रैंड कैन्यन' है. इसका नाम 'मंगल ग्रह की ग्रैंड कैन्यन' इसलिए रखा गया है क्योंकि यह अमेरिका में ग्रैंड कैन्यन से मिलती जुलती है. (Photo - ESA)

2/5

2. तस्वीरों ने सभी को चौंकाया

मंगल ग्रह के ग्रैंड कैन्यन की तस्वीरों में लाल घाटी साफ देखी जा सकती है. कहा यह भी जा रही है कि यहां जल खनिज मौजूद हैं. (Photo - ESA)

3/5

3. मंगल ग्रह पर पहाड़

मंगल ग्रह के ग्रैंड कैन्यन के बीचों-बीच एक सपाट चोटी वाला पहाड़ भी मौजूद है. शायद यह एक पुराने पठार का अवशेष हो सकता है या ज्वालामुखी चट्टानों से बना हुआ हो सकता है. (Photo - ESA)

4/5

4. कैसे बनी मंगल की ग्रैंड कैन्यन?

मंगल ग्रह से लगातार हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आती रही हैं. इससे पहले भी मंगल ग्रह के पत्थरों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. ग्रैंड कैन्यन की तस्वीरों के पत्थरों के बारे में कहा जा रहा है कि यह ज्वालामुखी या फिर जल खनिज द्वारा निर्मित हो सकती हैं. (Photo - ESA)

5/5

5. मंगल ग्रह पर पानी

इस बात के प्रमाण मिले हैं कि ग्रैंड कैन्यन पर पानी पाया गया है. ओएमईजीए स्पेक्ट्रोमीटर ऑन-बोर्ड मार्स एक्सप्रेस के डेटा के मुताबिक कुछ क्षेत्रों में जिप्सम जैसे जल-असर वाले खनिजों का पता चला है. यह इस बात का प्रमाण है कि कभी यहां पानी मौजूद था. (Photo - ESA)

ट्रेन्डिंग फोटोज़