Advertisement
trendingPhotos932613
photoDetails1hindi

डिजाइनर पेंटिंग्स और यूनिक इंटीरियर, अंदर से ऐसा दिखता है Shweta Tiwari का घर

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) वर्क फ्रंट के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस अपने पति से अलग हो चुकी हैं और अपने बेटे के साथ मुंबई स्थित घर में रहती हैं. सेलेब्रिटीज की लाइफस्टाइल को लेकर फैंस काफी ज्यादा इंट्रेस्ट लेते हैं इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं श्वेता के घर के भीतर की कुछ तस्वीरें.

घर में क्लिक हुई हैं तस्वीरें

1/8
घर में क्लिक हुई हैं तस्वीरें

किसी भी अन्य मां की तरह श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भी अपने बेटे से बेटे से बेइंतेहा प्यार करती हैं. वह कई बार उसके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो कि उनके घर में ही क्लिक हुए होते हैं.

सोच समझकर बनवाई है हर चीज

2/8
सोच समझकर बनवाई है हर चीज

इन तस्वीरों में आप श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के घर की झलक देख सकते हैं. श्वेता ने अपने सपनों के घर में हर चीज बहुत सोच समझकर और पसंद के मुताबिक करवाई हुई है.

कुदरत से है श्वेता को प्यार

3/8
कुदरत से है श्वेता को प्यार

श्वेता (Shweta Tiwari) तो नेचर से प्यार है और उन्होंने अपने घर में कई छोटे बड़े खूबसूरत प्लांट गमलों में लगा रखे हैं. बेटे के साथ शेयर की गई तस्वीरों में ये प्लांट साफ नजर आते हैं.

डिजाइनर इंटीरियर और खूबसूरत पेंटिंग्स

4/8
डिजाइनर इंटीरियर और खूबसूरत पेंटिंग्स

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के घर में खूबसूरत डिजाइनर इंटीरियर और यूनिक पेंटिंग्स देखने को मिलती हैं. एक्ट्रेस के घर में लगी एक पेंटिंग तो उनकी कई तस्वीरों और वीडियो में नजर आई है.

यादों और पुरस्कारों की अलमारी

5/8
यादों और पुरस्कारों की अलमारी

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के घर में एक बड़ी सी अलमारी है जिसमें उन्होंने अब तक की अपनी सभी उपलब्धियों की यादें रखी हुई हैं. यानि ये अलमारी पूरी तरह से अवॉर्ड, ट्रॉफी और मोमेंटोज से भरी हुई है.

सोफा से लेकर कुशन तक सब कमाल

6/8
सोफा से लेकर कुशन तक सब कमाल

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के घर के सोफा से लेकर कुशन्स तक हर चीज में यूनिकनेस साफ झलकती है. घर में कई जगहों पर ऐसी सजावटी चीजें हैं जो आपका मन मोह लेती हैं.

इन टीवी शोज में किया है काम

7/8
इन टीवी शोज में किया है काम

बता दें कि कसौटी जिंदगी की, परवरिश और बेगुसराय जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) बीते कुछ वक्त से केप टाउन में थीं.

केपटाउन में कर रही थीं शूटिंग

8/8
केपटाउन में कर रही थीं शूटिंग

यहां पर श्वेता (Shweta Tiwari) अपने अपकमिंग रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही थीं. शो में जाने से पहले श्वेता ने अपनी फिजीक पर काफी मेहनत की थी और एब्स बना लिए थे जो कि शो की शूटिंग के दौरान काफी चर्चा में रहे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़