Advertisement
trendingPhotos853968
photoDetails1hindi

Surbhi Chandna ने गॉर्जियस ड्रेस में कराया Photoshoot, दिल दे बैठे फैंस

टीवी जगत की खूबसूरत अदाकारा सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दिलकश अदाओं के लिए भी मशहूर हैं. वह आए दिन अपने नए-नए फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. लोग उन्हें अपना स्टाइल आइकॉन मानते हैं. अब एक बार फिर सुरभि चंदना अपनी नई गॉर्जियस ड्रेस के कारण तारीफें पा रही हैं.  

खूबसूरत गाउन में सुरभि

1/7
खूबसूरत गाउन में सुरभि

सुरभि ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक खूबसूरत गाउन पहने हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

बेबी पिंक एंड ब्लैक

2/7
बेबी पिंक एंड ब्लैक

सुरभि के गाउन में बेबी पिंक और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है. 

खूबसूरत पोज

3/7
खूबसूरत पोज

इस गाउन को पहनकर सुरभि ने काफी खूबसूरत अंदाज में पोज दिए हैं.

लाइट मेकअप में भी काफी प्रिटी

4/7
लाइट मेकअप में भी काफी प्रिटी

सुरभि इस शूट में काफी लाइट मेकअप में नजर आ रही हैं.

फिशकट में दिखी फिटनेस

5/7
फिशकट में दिखी फिटनेस

इस फिशकट स्टाइल के गाउन में सुरभि की गॉर्जियस टोंड बॉडी भी साफ नजर आ रही है. 

स्टोन ज्वैलरी

6/7
स्टोन ज्वैलरी

इस ब्लैक गाउन के साथ सुरभि ने डायमंड लुक वाली ज्वैलरी कैरी की है. 

मिले इतने लाइक

7/7
मिले इतने लाइक

सुरभि चंदना की इन तस्वीरों को अब तक तकरीबन 2 लाख लाइक मिल चुके हैं. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@SurbhiChandana

ट्रेन्डिंग फोटोज़