बॉलीवुड एक्ट्रेस सुषमिता का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 19 नवबंर यानी आज 45 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
एक वक्त ऐसा था जब सुष्मिता ने सिंगल पेरेंट बनकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है. रिने और एलीशा के साथ फोटो और वीडियो सुष्मिता पोस्ट करती रहती हैं, जिसे देखकर पता चलता है कि वे सब एक हैप्पी फैमिली हैं.
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. दोनों इस बात को खुलकर स्वीकार भी किया है.
दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लगती है. फिलहाल, सुष्मिता ने शादी करने के बारे में अब तक कोई विचार नहीं किया है. उनका कहना है कि वे रोहमन और उनकी बेटियां एक टीम हैं और वे इसी तरह खुश हैं.
सुष्मिता सेन और रोहमन के रिश्ते को डेढ़ साल पूरे हो गए हैं. दोनों की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेने और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है. वे बेटियों के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
मॉडल रोहमन शॉल ने शुरुआती दिनों में अपनी उम्र सुषमिता से छुपाई थी. उन्हें जर था कि कहीं सुष्मिता उनसे मुंह न मोड़ लें. जब ये बात सामने आई तो सुष्मिता ने उनके डर को समझा. लॉकडाउन पीरियड में दोनों साथ ही रह रहे हैं.
सुष्मिता और रोहमान शॉल का रिश्ता काफी अलग और खास है. ये बात खुद सुष्मिता ने कही है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी है कि कायनात ने उनके लिए ये रिश्ता चुना था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़