Advertisement
trendingPhotos620640
photoDetails1hindi

सुजैन खान ने Ex ससुरालवालों के साथ जमकर की मस्ती, PHOTOS देख हैरान हो जाएंगे आप

ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं. दोनों तलाक ले चुके हैं, लेकिन कोशिश करते हैं कि इसका असर उनके बेटों की जिंदगी पर न पड़े. दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखते हैं. 

अलग होकर भी अच्छे दोस्त हैं सुजैन और ऋतिक

1/8
अलग होकर भी अच्छे दोस्त हैं सुजैन और ऋतिक

भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

रोशन परिवार ने फ्रांस में मनाया नए साल का जश्न

2/8
रोशन परिवार ने फ्रांस में मनाया नए साल का जश्न

सुजैन खान और ऋतिक रोशन परिवार के साथ नए साल का जश्न फ्रांस में मनाने गए थे.

सुजैन ने जमकर की मस्ती

3/8
सुजैन ने जमकर की मस्ती

इन छुट्टियों में सुजैन जमकर मस्ती करती दिखीं. बर्फ में खेलते हुए सुजैन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

तस्वीरें बयां कर रही हैं आपस का प्यार

4/8
तस्वीरें बयां कर रही हैं आपस का प्यार

इन तस्वीरों में सुजैन को पूरे परिवार के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है.

सुजैन अपनी ex सास और ननद के साथ कुछ यूं नजर आईं

5/8
सुजैन अपनी ex सास और ननद के साथ कुछ यूं नजर आईं

ऋतिक से तलाक के बावजूद सुजैन अक्सर अपने ससुरालवालों के साथ समय बिताती दिख जाती हैं. सुजैन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा भी था कि बच्चे उनकी प्राथमिकता हैं, वह कभी नहीं चाहेंगी कि उनके रिश्ते का असर बच्चों के जीवन पर पड़े.

राकेश और पिंकी रोशन भी दिखे स्टाइल में

6/8
राकेश और पिंकी रोशन भी दिखे स्टाइल में

इन छुट्टियों में राकेश और पिंकी रोशन भी अपने स्टाइल में दिखे. दोनों एक-दूसरे के साथ यूं एन्जॉय करते दिखे.

बच्चे भी थे बेहद खुश

7/8
बच्चे भी थे बेहद खुश

सुजैन और ऋतिक के दोनों बच्चे भी फुलमस्ती करते नजर आए.

बेटे के साथ दिखाई दिए ऋतिक

8/8
बेटे के साथ दिखाई दिए ऋतिक

ऋतिक रोशन इस मौके पर अपने दोनों बेटों के साथ मस्ती करते दिखाई दिए.

(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़