ऑपरेशन के दौरान बेबी कोवाला अपनी मां से चिपका रहा.
आग में झुलसे जानवरों की भावुक कर देने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. ऑस्ट्रेलिया में घायल जानवरों को बचाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं. लोखों जानवरों का अस्पताल में इलाज जारी है.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ज़ू ने एक ऐसी तस्वीर जारी की है जिसे देख लोग भावुक हो रहे हैं. दरअसल, इस तस्वीर में डॉक्टर एक घायल मादा कोवाला का इलाज कर उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं. ऑपरेशन के दौरान बेबी कोवाला अपनी मां से चिपका रहा. उसने एक क्षण के लिए भी अपनी मां का साथ नहीं छोड़ा. इसे ही कहते हैं मां और बच्चे का प्यार.
ऑस्ट्रेलिया के जीव संरक्षकों ने मादा कोवाला को लिजी और बच्चे को फैंटम नाम दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो हफ्ते पहले लिजी सड़क हादसे में घायल हुई थी.
दरअसल, वह आग से बचने के लिए दौड़ती हुई सड़क पार कर रही थी तभी किसी कार ने उसे टक्कर मार दी. इस दौरान बेबी फैंटम भी उसके साथ था. गनीमत रही कि उसे कुछ नहीं हुआ.
ऑस्ट्रेलिया ज़ू वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल की नर्स जैमी लिन सैवर्स ने एक समाचार वेबसाइट को बताया कि लिजी के फेफड़े में संक्रमण और चेहरे पर चोट थी. उसकी सर्जरी कर उसे बचा लिया गया है. फैंटम को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़