Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लंबी-चौड़ा स्टारकास्ट हैं. शो के सभी कलाकार काफी पढ़े-लिखे भी हैं. आज हम जेठालाल (Dilip Joshi) से लेकर दया भाभी (Disha Vakani) तक, सभी की डिग्री पर नजर डालेंगे.
चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) ने बी. कॉम किया है.
दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) कि पढ़ाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज अभिनेता को INT (इंडियन नेशनल थिएटर) बेस्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी नवाजा गया है.
दिशा वकानी (Disha Vakani) के अभिनय को देखकर ही ये साफ हो जाता है कि वो एक पेशेवर की तरह काम करती हैं. दिशा वकानी ने ड्रामेटिक्स में ग्रेजुएशन किया है
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर से ग्रेजुएशन किया है.
मंदार चंदवाडकर(Mandar Chandwadkar) मैकेनिकल इंजीनियर हैं. इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं दुबई में तीन साल के लिए एक मैकेनिकल इंजीनियर था. मैंने 1997-2000 के बीच वहां काम किया।.मुझे अभिनय का बहुत शौक था और मैं भारत में अपने जुनून को आगे बढ़ाना चाहता था. मैंने वापस आकर हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में बहुत सारे नाटक किए. फिर, मुझे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मौका मिला.'
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री हासिल करके अपनी शिक्षा पूरी की है.
निर्मल सोनी (Nirmal Soni) ने गुजरात में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद मुंबई विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन किया है.
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) बीएससी ग्रेजुएट हैं और फिर उन्होंने मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) इतिहास में ग्रेजुएट हैं. फैशन डिजाइनिंग और थिएटर का कोर्स किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने इंदौर से मरीन कम्युनिकेशन में डिप्लोमा कोर्स किया था. इसके बाद एक्टर ने भारतीय विद्या भवन कला केंद्र, मुंबई से रंगमंच की तकनीक सीखी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़