The Kashmir Files Star Cast Fees : बॉलीवुड में इन दिनों बड़े-बड़े बजट की फिल्मों को धूल चटाने का काम एक कम बजट की फिल्म ने कर दिखाया है. रिलीज होने के बाद से ही 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) लगातार सुर्खियों में छाई है. फिल्म गुरुवार को 200 करोड़ की कमाई का जादुई आंकड़ा पूरा करने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए किस कलाकार ने कितनी फीस वसूली है? अगर आपको लग रहा है कि सबसे ज्यादा फीस अनुपम खेर ने ली है तो आप गलत हैं. आइए हम आपको बताते हैं किसने कितनी फीस लेकर फिल्म में जान डाली है...
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल है जो बेहद कम बजट में बनने के बाद भी 200 करोड़ की तगड़ी कमाई कर चुकी हैं.
इस फिल्म में रियल लाइफ कश्मीरी पंडित अनुपम खेर ने एक दमदार प्रोफेसर का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. वह फिल्म के आइकॉन बनकर सामने आ रहे हैं. उन्होंने फिल्म के लिए 1 करोड़ फीस ली है.
दर्शन कुमार इस फिल्म में अनुपम खेर के पोते के किरदार में काफी जंच रहे हैं. उन्होंने फिल्म की फीस के तौर पर 43 लाख रुपये लिए हैं.
आईएएस ब्रह्म दत्त के किरदार में नजर आने वाले मिथुन चक्रवर्ती भी इस फिल्म के बाद से सुर्खियों में हैं. उन्होंने पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा फीस ली है. उन्होंने फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए.
मृणाल कुलकर्णी इस फिल्म में लक्ष्मी दत्त के किरदार में दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृणाल ने 50 लाख रुपए की फीस ली है.
पल्लवी जोशी ने फिल्म में राधिका मेनन की भूमिका को निभाया है. उन्होंने इस फिल्म के लिए 50 से 70 लाख तक चार्ज किए हैं.
पुनीत इस्सर इस फिल्म में DGP नारायन के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म के लिए पुनीत ने 50 लाख रुपए बतौर फीस लिए हैं.
फिल्म के निर्देशक ने इस फिल्म से देशभर में एक नया मुद्दा छेड़ दिया है. सोशल मीडिया हो या रियल लाइफ हर कोई फिल्म पर बात कर रहा है. फिल्म के लिए विवेक ने 1 करोड़ रुपए फीस ली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़