कुछ ऐसे भी स्टार हैं जो एंटरटेनमेंट फील्ड में खासी कामयाबी और शोहरत हासिल करने के बाद मजहब की वजह से उसे छोड़ देते हैं.
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने मुफ्ती अनस (Mufti Anas) से शादी की बात अब जग जाहिर कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की फोटो शेयर की है. हाल ही में दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. सना ने बॉलीवुड अपने मजहब के वजह से छोड़ा है.
साल 2019 में सुपरहिट 'दंगल' की अदाकारा जायरा वसीम ने भी फिल्मी दुनिया को अलविदा कहा था. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए इसका ऐलान किया था. जिसकी वजह लिखते हुए उन्होंने इस ग्लैमर वर्ल्ड को अल्लाह की राह में खलल पैदा करने वाला बताया था. जिसके बाद इस पर लंबी बहस भी चली थी और उन्हें काफी लोगों ने ट्रोल किया था.
बिग बॉस के सीजन-7 साल 2013 में नजर आईं मॉडल-एक्ट्रेस सोफिया हयात ने भी इस इंडस्ट्री को छोड़ नन बनने का फैसला किया था. उन्होंने वास्तव में खुद का नाम बदलकर गिया मदर सोफिया रख लिया है. हालांकि नन बनने के बाद भी सोफिया ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. नन बनीं सोफिया अपनी बोल्ड पोस्ट्स के चलते अक्सर आलोचनाओं का शिकार बनती हैं.
'आशिकी' फेम अदाकार अनु अग्रवाल का कई साल पहले एक जानलेवा हादसा हुआ था. वह बच गई और अब वह सिर्फ योग करती हैं. वह खुद को आध्यात्म (रूहानी) और योग के लिए समर्पित कर चुकी हैं.
बरखा मदान एक साबिक हिंदुस्तानी मॉडल, फिल्म अदाकारा और फिल्म मेकर हैं, जो हिंदी और पंजाबी भाषा की फिल्मों में नजर आई हैं. बरखा बौद्ध धर्म से काफी ज्यादा प्रभावित हुईं और नवंबर 2012 में बौद्ध नन बनने के लिए अपना करियर छोड़ दिया. उन्होंने अपना नाम बदलकर वेन रख लिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़