इन वायरल तस्वीरों में देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) का बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.
'अलादीन' में अपने काम को लेकर हाल ही में देबिना बनर्जी ने कहा था कि इस तरह की एक फंतासी फिक्शन शैली में काम कर बेहद मजा आ रहा है. देबिना ने इस बारे में कहा, "अब तक मुझे पर्दे पर कई तरह के किरदारों को निभाने का मौका मिला है, लेकिन फंतासी फिक्शन शैली, जिसका मैं अभी हिस्सा हूं, उस पर काम करने में मुझे वाकई में बहुत मजा आ रहा है."
देबिना का ऐसा मानना है कि इस क्षेत्र में काम करने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें अपने हिसाब से अपने किरदार के साथ प्रयोग कर सकते हैं.
देबिना ने कहा, "वह उड़ सकती है, गायब हो सकती है या जो चाहे वह कर सकती है, क्योंकि यह एक काल्पनिक दुनिया है और असल जिंदगी से इसे हटकर पेश करने के लिए इसमें अवधारणा के मुताबिक कुछ भी दिखाया जा सकता है और अलादीन में अपने किरदार को निभाने के इसी काम का मैं जमकर लुफ्त उठा रही हूं."
देबिना 'रामायण' और 'विष' जैसे कार्यक्रमों में अपने किरदारों के लिए मशहूर हैं.
देबिना बनर्जी छोटे पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके 10 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें देबिना बनर्जी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं) (इनपुट आईएएनएस से)
ट्रेन्डिंग फोटोज़