ट्विटर ने इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ट्वीट्स का ऐलान कर दिया है. साथ ही ट्विटर (Twitter) ने बताया की कौन सी बॉलीवुड फिल्म्स इस साल ट्विटर पर छाई रहीं, यानी किन फिल्मों को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए. इन फिल्मों में पहला स्थान तो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) को मिला है, लेकिन इस लिस्ट में और भी कई फिल्में हैं. उनके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म रही. ट्विटर पर इससे जुड़े सबसे अधिक ट्वीट किए गए. ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिलीज हुई. लोगों ने इस फिल्म को सुशांत को ट्रिब्यूट देने के लिए देखा. फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म, डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज की गई. फिल्म में संजना सांघी (Sanjana Sanghi) भी मुख्य किरदार में थीं. इस फिल्म में दो कैंसर पीड़ित मरीजों की कहानी दिखाई गई थी.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) भी काफी चर्चा में रही. इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया है. ये फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. लक्ष्मी अग्रवाल एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और उन्होंने एसिड की बिकरी को बंद कराने के लिए याचिका भी दायर की थी. दीपिका की ये फिल्म काफी पसंद की गई. फिल्म में विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) भी अहम रोल में थे. फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था. दीपिका फिल्म के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं और उसी दौरना सीएए प्रोटेस्ट चल रहा था, जिसे लेकर फिल्म रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थीं.
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म की ट्विटर पर काफी चर्चा हुई. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan), काजोल (Kajol), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म शिवाजी के राइट हैंड तानाजी की कहानी है. फिल्म में सैफ अली खान ने निगेटिव रोल प्ले किया था. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ ने 'भारत' को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इसके बाद सैफ को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. 2020 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) भी लोगों ने काफी पसंद की. इस फिल्म की भी ट्विटर पर काफी चर्चा हुई. इस फिल्म में तापसी का रोल लोगों को काफी पसंद आया. फिल्म में तापसी ने एक स्ट्रॉन्ग महिला का किरदार निभाया है, जो अपने फैसले खुद लेना जानती है. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था.
शरण शर्मा की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) असल जिंदगी पर आधारित है. ये फिल्म आईएएफ की महिला पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी है. जाह्नवी कपूर ने इस बायोपिक में गुंजन का किरदार निभाया है. फिल्म को जहां एक ओर लोगों ने पसंद किया, वहीं फिल्म को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. यह फिल्म भाई-भतीजावाद की चर्चा का हिस्सा भी बनी थी. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़